- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- लोकायुक्त की दो जगह ट्रेप कार्रवाई,...
लोकायुक्त की दो जगह ट्रेप कार्रवाई, आधे घंटे के अंदर चार पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को रीवा में दो जगह ट्रेप कार्रवाई करते हुए चार लोगों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है। ये दोनों कार्रवाई आधे घंटे के अंतराल में हुई है। पहले मऊगंज में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षक को दस हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया। इसके बाद रीवा शहर में अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक और डायरेक्टर को 25 हजार रूपये लेते ट्रेप किया गया।
पहले प्रकरण को लेकर बताया गया है कि मध्यान्ह भोजन का बिल पास करने के बदले रिश्वत लेते महिला एवं बाल विकास विभाग की दो अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया है। जिले के मऊगंज में पदस्थ परियोजना अधिकारी माया सोनी और सेक्टर पर्यवेक्षक अंजू त्रिपाठी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। मऊगंज के वार्ड क्रमांक-6 में रहने वाले राजेश वर्मा ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
वहीं दूसरे प्रकरण में अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित जिला रीवा के प्रबंधक संतोष दुबे एवं डायरेक्टर गोमेश द्विवेदी पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वते लेते पकड़ा है। इन लोगों के खिलाफ अशोक कुमार मिश्र 63 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 गायत्री नगर मेन रोड रीवा ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक हैं। जमीन की एनओसी देने के लिए रिश्वत मांगी गई थी।
गोपाल सिंह धाकड़, (एसपी लोकायुक्त) ने बताया कि अनंतपुर गृह निर्माण समिति एवं महिला-बाल विकास से संबंधित शिकायतें लोकायुक्त कार्यालय आई थी। जिनकी तस्दीक के बाद प्रकरण कायम कर ट्रेप कार्रवाई की गई है।
Created On :   20 May 2022 7:45 PM IST