मौदा - कामठी तहसील के अधिकारियों को ऑनलाइन फेरफार प्रणाली का दिया प्रशिक्षण

Training given to the officers of Mouda - Kamathi Tehsil on online variation system
मौदा - कामठी तहसील के अधिकारियों को ऑनलाइन फेरफार प्रणाली का दिया प्रशिक्षण
शिविर मौदा - कामठी तहसील के अधिकारियों को ऑनलाइन फेरफार प्रणाली का दिया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, मौदा। उप विभाग अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी व पटवारी इन सभी को ऑनलाइन फेरफार प्रणाली विषयक जानकारी का प्रशिक्षण मौदा उपविभाग के उपविभागीय अधिकारी शाम मदनूरकर की प्रमुख उपस्थिति में दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मौदा के तहसीलदार मलिक विराणी, कामठी के  तहसीलदार अक्षय पोयाम, नायब तहसीलदार दिनेश निंबालकर, ओमप्रकाश काले, मंडल अधिकारी अनिल भगत, रामचंद्र डांगरे, राहुल भुजाडे, प्रकाश बोरकर, कामठी के मंडल अधिकारी संजय अनवाने, आगलावे, कांबले, कुलदीवार सहित कामठी व मौदा तहसील के सभी पटवारी मौजूद थे। ऑनलाइन ई-फेरफार प्रणाली का प्रशिक्षण जिलाधिकारी कार्यालय नागपुर के ट्रेनर अजय खोब्रागड़े ने दिया। प्रशिक्षण मंे 14 विविध प्रकार के विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया गया। पटवारी व मंडल अधिकािरयों को कुछ विषयों पर हैंडल ऑन ट्रेनिंग भी दी गई। फेरफार कैसे करना, फसल कैसे देखना, जांच व दुरुस्ती कैसे करना तथा अन्य समस्यायों को कैसे सुलझाए ऐसे कई विषयों पर ट्रेनर खोब्रागड़े ने सभी सवालों का जवाब देकर प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों का समाधान किया। लोकाभिमुख व गतिमान प्रशासन तैयार होने के लिए प्रशिक्षण का सही उपयोग करने की बात उपविभागीय अधिकारी श्याम मदनूरकर ने कही  व ट्रेनर अजय खोब्रागड़े का आभार माना। साथ ही हर तीन महीने में इस तरह का प्रशिक्षण देने की पेशकश भी मौदा उपविभाग अंतर्गत आने वाले मौदा व कामठी तहसील के अधिकारियों द्वारा की गई।

Created On :   20 April 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story