- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- होशंगाबाद: खाद की कृत्रिम कमी ना हो...
होशंगाबाद: खाद की कृत्रिम कमी ना हो ,कलेक्टर ने दिए निर्देश खाद का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित कराएं
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, किसी भी प्रकार से खाद की कृत्रिम कमी उत्पन्न ना हो। समितियों के माध्यम से खाद्य की सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खाद की आपूर्ति के संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं उप पंजीयक सहकारिता को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गत दिवस विकासखंड डोलरिया में खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया एवं कृषकों से चर्चा कर उनका समस्याओं का निराकरण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया कि वह खराब हुए वितरण ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्रवाई शीघ्र की जाए ताकि किसानों को बिजली की आपूर्ति के संबंध में समस्या ना हो। उन्होंने जल संसाधन विभाग अंतर्गत संचालित नेहरों का व्यवस्थित संचालन एवं रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग को दिए। कलेक्टर ने कृषि , एमपीईबी, जलसंसाधन, सहकारिता, खाद्य आदि विभागों को निर्देशित किया कि अनुविभागीय स्तर पर बैठक आयोजित कर कृषकों से सबंधित मुद्दों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उल्लेखनीय है कि जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है ।उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में वर्तमान की स्थिति में 11 हजार मीट्रिक टन यूरिया एवं 15 हजार मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। किसान भाई आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का उठाव करें।
Created On :   26 Nov 2020 3:18 PM IST