ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कामठी की राजे इलेवन को

The title of Open Tennis Ball Cricket Tournament to Raje XI of Kamathi
ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कामठी की राजे इलेवन को
खेल ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कामठी की राजे इलेवन को

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान के विशाल कानपुर केमिकल्स मैदान में जय मानवता सार्वजनिक बहुउद्देशीय संस्था द्वारा आयोजित आेपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की करीब 22 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। जिसमें कड़े संघर्ष में कामठी की राजे इलेवन टीम ने टेकाडी कालोनी की सनसुई क्रिकेट टीम को धूल चटाकर ट्राफी पर कब्जा किया। शिवाजी जयंती पर 19 फरवरी को सांसद कृपाल तुमाने की प्रमुख उपस्थिति में विधायक अधि. आशीष जैस्वाल ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। समिति के अध्यक्ष वर्धराज पिल्ले के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट के संयोजक तोशिक रामेश्वर, बावनकर और तनिश वर्धराज पिल्ले ने कुशल संचालन किया। सांसद तुमाने ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समिति के अध्यक्ष वर्धराज पिल्ले की सराहना की तथा 1 मई से जिला स्तर की भव्य लेडीस क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा की। विजेता टीम को आकर्षक ट्राफी एवं नकद 51 हजार रुपए की राशि का पुरस्कार अधि. आशीष जैस्वाल की आेर से तथा ट्राफी के साथ 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार उपविजेता टीम को कन्हान नवरात्र गरबा महोत्सव समिति की ओर से दिया गया। बेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार नकद 2100 रुपए मुस्तफा को, बेस्ट बॉलर मैन आफ दी मैच एवं मैन आफ दी सीरिज के तीनों पुरस्कार दियांग शुक्ला को समाजसेविका आशा खंडेलवाल की ओर से दिया गया। तौशिक बावनकर, तनिश पिल्ले एवं उनके सहयोगियों के कुशल मार्गदर्शन में संपूर्ण व्यवस्था चाकचौबंद थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पीडी जैस्वाल, कृष्णकुमार अग्रवाल, छोटू राणे, अनिल ठाकरे, सुनील पिल्ले, उमेश आकोटे, डायनल शेंडे, हरीश तिड़के, उमेश पुरवले, प्रवीण गायकवाड़, अजय चव्हाण, अनिल चौरसिया, निखिल नागवंशी, रितेश दमाये, सूरज गणवीर, शाहरुख खान, सोनू खान, समशेर पुरवले, भारत पगारे, मोती हारोडे, दामोदर बंड, चिंटू वाकुडकर आदि ने प्रयास किया।

Created On :   1 March 2022 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story