खंभे पर चढ़कर आउटसोर्स कर्मचारी कर रहा था सुधार कार्य  और कर दी लाइन चालू

The outsourced employee was doing the improvement work by climbing the pillar and started the line
 खंभे पर चढ़कर आउटसोर्स कर्मचारी कर रहा था सुधार कार्य  और कर दी लाइन चालू
विद्युतकर्मी की मौत से आक्रोश, हाइवे पर चक्काजाम  खंभे पर चढ़कर आउटसोर्स कर्मचारी कर रहा था सुधार कार्य  और कर दी लाइन चालू

डिजिटल डेस्क रीवा। विद्युत सुधार कार्य के दौरान कर्मचारी की मौत से परिजनों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि जिले के मऊगंज फीडर अंतर्गत पहाड़ी गांव में सोमवार को बिजली सुधार कार्य करने के लिए खंभे में चढ़े आउटसोर्स कर्मचारी अनिल गुप्ता पुत्र जवाहरलाल गुप्ता निवासी मऊगंज की करंट लगने के कारण मौत हो गई। 
लापरवाही का आरोप
करंट की चपेट में आए अनिल को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया। जहंा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्टॉफ के ही लोगों पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। आरोप लगाया गया है कि जब सुधार कार्य चल रहा  था तो सप्लाई कैसे चालू कर दी। 
पूर्व विधायक पहुंचे
रीवा-हनुमना मार्ग पर चक्काजाम करने पर पुलिस लोगों को समझाने गई। लेकिन लोग नहीं मानें। आरोपियों पर कार्रवाई और आर्थिक मदद की मांग पर डटे हैं। पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना भी मौके पर पहुंच गए।
 

Created On :   30 Aug 2021 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story