- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- पिता-पुत्र के घर से निकलते ही...
पिता-पुत्र के घर से निकलते ही बदमाशों ने पता पूछने के बहाने दी दस्तक
डिजिटल डेस्क, रीवा।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज कॉलोनी में बदमाशों ने घर में मौजूद महिला को गन प्वाइंट में लेकर कैश और ज्वेलरी लूटी है। यह वारदात उस समय हुई जब महिला के पति और बेटा घर पर नहीं थे। बदमाशों ने पता पूछने के बहाने घर में दस्तक दी और वारदात को अंजाम देकर आसानी से चले गए। कॉलोनी के पी-४ में रहने वाले आरके मिश्रा के यहां यह वारदात मंगलवार की शाम लगभग ७.१५ बजे से ८ बजे के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाश ९० हजार कैश सहित लगभग ढाई लाख रूपये कीमत के आभूषण और मूर्ति आदि ले गए हैं।
पिता को स्टेशन छोडऩे गया था बेटा
इंजीनियरिंग कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर पदस्थ आरके मिश्रा मंगलवार की शाम भोपाल जाने के लिए घर से निकले। उन्हें बेटा आकाश स्टेशन छोडऩे गया था। घर पर आरके मिश्रा की पत्नी नीलम अकेली थी। इसी दौरान यह वारदात हो गई।
इस तरह हुई वारदात
चेहरे पर मॉस्क लगाए बदमाश ने दरवाजे में दस्तक दी। नीलम मिश्रा ने दरवाजा खोला। बदमाश ने पता पूछते हुए उनके पति का मोबाइल नम्बर मांगा। उन्होंने कहा कि नम्बर लाकर देते हैं। जब वे अंदर की ओर गई तो चार बदमाश सीधे अंदर पहुंच गए और इन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद चाभी मांगी। इस तरह आधे घंटे से ज्यादा समय तक लूटपाट की और निकल गए।
दो के हाथ में थी गन
बदमाशों ने चेहरे पर मॉस्क लगा रखा था। बताया गया है कि दो बदमाशों के हाथ में गन थी। जो धमकी दे रहे थेे कि यदि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इनका मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया।
कमरे में कैद कर गए
ये बदमाश लूटपाट करने के बाद नीलम को कमरे में बंद कर गए। बदमाशों ने बाहर का दरवाजा भी बंद किया। जिस पर वे कमरे में ही कैद रहीं। बेटा के स्टेशन से लौटने पर घटना की जानकारी हुई।
बदमाशों तक पहुंचने झोंकी पूरी ताकत
विश्वविद्यालय पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही मौके पर पहुंच गई। सुबह सायबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा। इस तरह पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। टीआई जयप्रकाश पटेल ने बताया कि धारा ३९२, ३९७ का अपराध कायम किया गया है। सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Created On :   9 March 2022 6:47 PM IST