- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- युवती को राजस्थान ले जाकर 1.80 लाख...
युवती को राजस्थान ले जाकर 1.80 लाख में बेंचा
डिजिटल डेस्क , रीवा ।जिले की एक युवती को गांव के ही व्यक्ति द्वारा राजस्थान ले जाकर १.८० हजार रूपये में बेचने का मामला तीन साल बाद सामने आया है। इस युवती को खरीदने वाले युवक ने शादी रचा ली थी। लेकिन वह उसे माता-पिता के पास नहीं आने देता था। जिस पर उसने मौका पाते ही फोन कर दिया और पुलिस की टीम यहां से राजस्थान पहुंच गई। पुलिस ने इस युवती को मुक्त कराने के साथ ही दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
तीन साल बाद खुला राज
यह मामला जिले के हनुमना थाना क्षेत्र का है। तीन साल बाद यह राज खुला है कि गांव की २२ वर्षीय युवती को राजस्थान ले जाकर बेंचा गया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि परिजन ने युवती के गुम होने की पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।
सहेली को किया फोन
युवती को अपनी एक सहेली का मोबाइल नम्बर मालूम था। मौका मिलते ही युवती ने अपनी सहेली को फोन किया। सहेली के मोबाइल पर युवती ने परिजन से बात की। जिस पर १७ मार्च को पिता ने थाना जाकर पुलिस को जानकारी दी।
बेचने वाला गांव का व्यक्ति
मोबाइल पर युवती ने परिजन को बताया था कि उसे गांव के ही रामबहोर विश्वकर्मा ने राजस्थान ले जाकर बेंचा है। वह यह कहकर ले गया था कि तुम्हारी शादी अच्छे लड़के से कराएंगे। उसे झांसा में लेकर पहले भोपाल ले गया। जहां दस दिन तक रखा और इसके बाद राजस्थान के रिछपाल सिंह राठौर को बेंच दिया।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा ३६६, ३७० एवं एससीएसटी एक्ट की धारा ३(२)(५) का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने राजस्थान के चुरू जिला जाकर युवती को सकुशल मुक्त कराने के साथ ही इसे खरीदने वाले रिछपाल सिंह राठौर ३५ वर्ष निवासी ग्राम लधासर थाना रतनगढ़ जिला चुरू राजस्थान एवं उसके जीजा बजरंग सिंह शेखावत ४५ वर्ष निवासी खिरोड़ थाना नवलगढ़ जिला झुंझनू को गिरफ्तार कर रीवा लाया गया है।
बेंचने वाला फरार
थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि युवती को बेचने वाला रामबहोर विश्वकर्मा अभी फरार है। उसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इस मामले में कुछ अन्य आरोपी भी है। राजस्थान में लड़कियों की कमीं है, इसलिए युवती को खरीदकर उससे शादी रचाई गई थी। लेकिन उसे माता-पिता से नहीं मिलने दिया जा रहा था।
Created On :   25 March 2022 6:06 PM IST