नौकरी देने के नाम पर चल रहा था ठगने का व्यापार।

चिटफंड कंपनी के कार्यालय में पड़ा छापा नौकरी देने के नाम पर चल रहा था ठगने का व्यापार।

डिजीटल डेस्क, रीवा। मऊगंज में चल रही चिटफंड कंपनी के कार्यालय पर पुलिस ने मारा छापा जिससे कंपनी में मचा हड़कंप, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई चिटफंड कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी करने की शिकायत, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के कार्यालय में मारा छापा। दरअसल, मऊगंज में संचालित हो रहे पिकअप सेंटर में ठगी करने का मामला सामने आया है जिसमें पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पिकअप सेंटर में छापेमारी करते हुए संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं पुलिस पिकअप सेंटर की तमाम गतिविधियों की जांच में जुट गई है वहीं पीड़िता की मानें तो पिकअप सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जाती है, पहले नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है इसके बाद नौकरी के स्थान पर प्रोडक्ट्स थमा दिया जाता है। वहीं पुलिस ने चिटफंड कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर कंपनी के बैंक खातों के साथ ही उसकी अन्य शाखाओं की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Created On :   9 April 2022 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story