आग लगने से गन्ना जलकर खाक

Sugarcane burnt to ashes due to fire
आग लगने से गन्ना जलकर खाक
घटना आग लगने से गन्ना जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। शार्टसर्किट से लगी आग में ढाई से तीन एकड़ क्षेत्र से गन्ना जलकर खाक होने की घटना रिसोड़ तहसील के गोहगांव हाडे में घटी। यह घटना 26 नवम्बर को दोपहर के समय घटने से इस घटना में गन्ने की फसल, सिंचित के लिए स्पिंकलर पाइप, मोटर, केबल जलकर खाक हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश विठोबा तथा विठोबा अश्रू तलेकर का तीन एकड़ गन्ना उत्पाद से तलेकर के कुटूंबियों को अंदाजन 3 लाख रुपयों तक उपज हाथ मेें आनेकी आशा थी। किंतु अचानक घटी दुर्घटना से गन्ना समेत किसान परिवार का स्वप्न जलकर खाक हुआ है। िवद्युत तार के शॉर्टसर्किट से गन्ने को आग लगने से किसान संकट में आया है। परिसर के किसानों ने आग बुजाने के लिए प्रयास किए। लेकिन आग ने रौद्र रुप धारण करने से सभी प्रयास असफल रहे। इस नुकसान की भरपाई महावितरण कंपनी ने दे, ऐसी मांग तलेकर कुटूंबियों ने की है। पहले ही कोरोना का संकट, बाद में अतिवृष्टि अब नया संकट आने से किसान परेशानी में आया है। इस परिवार ने महावितरण की ओर नुकसानभरपाई की मांग की है।

Created On :   29 Nov 2021 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story