वारदात: टिकट के पैसे मांगने पर बस में मारपीट, रिसोड़-वाशिम मार्ग के हराल मोड़ की वारदात

टिकट के पैसे मांगने पर बस में मारपीट, रिसोड़-वाशिम मार्ग के हराल मोड़ की वारदात
  • सफर के दौरान टिकट के पैसे मांगने पर विवाद
  • बस कर्मचारी को बुरी तरह पीटा

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। बस में सफर के दौरान टिकट के पैसे मांगने पर एक यात्री मारपीट पर उतर आया। उसने कर्मचारी के साथ मारपीट की। वारदात सोमवार 13 मई को सुबह 10:15 बजे रिसोड़-वाशिम मार्ग स्थित हराल मोड़ की है। मामले में पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिसोड़ आगार के कर्मचारी मनोज किशन थोरात ने अपनी फरियाद में बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे वे अपने सहयोगी चालक के साथ रिसोड़-वाशिम बस लेकर निकले। इस बीच पेनबोरी निवासी विजय रमेश चतरकर (34) से टिकट के पैसे मांगे और उसके साथ जो लड़की थी, उसके सम्बन्ध में पूछने पर चतरकर ने लड़की की उम्र 6 वर्ष बताई।

जिस पर थोरात ने कहा लड़की का आधा टिकट लगेगा, ऐसा कहते हुए टिकट के पैसे मांगने पर विजय चतरकर नेपैसे देने से इनकार कर दिया। साथही थोरात के साथ विवाद करते हुए उनके सिर और चेहरे पर घूंसे मारे। इसके अलावा उसने कहा कि बस रोककर उसे आगे कैसे ले जाते हो, मैं देखता हूं। मामले में रिसोड़ पुलिस ने धारा 353, 332, 341, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सागर दानड़े कर रहे हैं।


Created On :   14 May 2024 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story