- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रिसोद
- /
- आध्यात्मिक ज्ञान संन्यासी नहीं,...
आध्यात्मिक ज्ञान संन्यासी नहीं, संस्कारी बनाता है- ब्रह्माकुमारी भारती दीदी
डिजिटल डेस्क, रिसोड़. प्रजापिता ब्रह्माकुमार ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिसोड़ की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी द्वारा 13 से 19 नवंबर तक श्रीमद भगवत गीता ज्ञानयज्ञ सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । प्रवचनकार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भारती दीदी कटणी-मध्यप्रदेश के सात दिनी प्रवचन की संपूर्ण रिसोड़ शहर में चर्चा रही । ब्रह्माकुमारीज परिवार ने प्रवचनकार भारती दीदी और अपने सेवा समर्पण के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रुख्मिनी दीदी के सम्मनार्थ 13 नवंबर की सुबह रिसोड़ शहर के प्रमुख मार्ग से रैली निकाली गई । रिसोड़वासियों ने जगह-जगह दीदीयों का स्वागत किया । 13 नवंबर दोपहर 3 बजे रुख्मिनी दीदी की अध्यक्षता में ब्रह्माकुमारी भारती दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रमिला दीदी तेल्हारा, ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी रिसोड़, नगराध्यक्षा विजयमाला आसनकर, तहसीलदार अजित शेलार, नप मुख्याधिकारी निलेश गायकवाड, पूर्व जिप उपाध्यक्ष गजाननराव लाटे, जिप सदस्य अमित खडसे व भूमिपुत्र किसान संगठन के विष्णुपंत भूतेकर आदि गणमान्यजनों की उपस्थिति में उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ । अपने प्रवचन से भारती दीदी ने श्रध्दालुअों को प्रभावित किया और सातों दिन बड़ी तादाद में श्रोता उपस्थित रहे । ब्रह्माकुमारीज श्रीमद भगवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन केवल परंपरागत अथवा मनोरंजन के लिए नहीं तो इसे सुनकर अध्यात्मिक ज्ञान आत्मसात करणे के लिए आवश्यक है । अध्यात्मिक ज्ञान सन्यासी नहीं तो संस्कारी बनाता है । अध्यात्मिक ज्ञान किसी जाति अथवा धर्म विशेष के लिए न होकर विश्व के संपूर्ण मनुष्यों के उद्धार एवं संस्कार क्षम बनाने के लिए है । अंतिम दिन अपनी कमियों और अवगुणों का होमकुंड में हवन किया गया । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लक्ष्मी नारायण स्वयंवर और श्रीकृष्ण सुदामा मिलन की झंकिया और नाटकीय दृश्य श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र रहे । श्रीमद भगवत गीता प्रवचन से ब्रह्माकुमारीज परिवार में उमंग उत्साह चरम सीमा पर रहा । भगवान का यथार्थ परिचय, सृष्टी चक्र का ज्ञान और राजयोग का महत्व प्रवचन से मिला । इस कारण श्रोताओं ने समाधान व्यक्त किया । ब्रह्माकुमारीज परिवार के सभी भाई-बहनों ने गीता प्रवचन सफल कराने हेतू तन-मन-धन से सहयोग दिया । भारती दीदी को अगले साल भी आकर प्रवचन करना का निमंत्रण रिसोड़ सेवा केंद्र की संचालिका ज्योति दीदी समेत सभी ब्रह्माकुमारीज परिवार ने दिया ।
Created On :   28 Nov 2022 6:36 PM IST