तेज़ रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल

Speeding car accident, 3 injured
तेज़ रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल
रिसोड़ तेज़ रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। एक तेज़ रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों के घायल होने की घटना 15 जनवरी की रात 8.30 बजे के आसपास रिसोड़-सेनगांव मार्ग पर शाही ढ़ाबे से कुछ फासले पर गजानन चौपाल के सामने घटी । दुर्घटना में कार को भारी नुकसान हो गया, जिसकी हालत देखने पर इसमें सवार कोई बचा होंगा या नहीं ? ऐसी चर्चा स्थानीयस्तर पर जारी थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार सेनगांव से रिसोड़ की ओर एक स्विफ्ट डिज़ायर कार तेज़ रफ्तार से आ रही थी की गजानन चौपाल के समीप कुछ फासले पर चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और गजानन चौपाल के तार कम्पाउंड के 5 से 7 पाले तोड़कर कार दीवार से जा भिड़ी । दुर्घटना की जानकारी चौपाल में उपस्थित नगरसेवक पवन छित्तरका और उनके काम पर रहनेवाले प्रताप देशमुख को मिलते ही कुछ अन्य श्रमिकांे की मदद से कार में सवार घायलों को तत्काल समीपस्थ ग्रामीण चिकित्सालय में भरती किया गया । कार चालक सेनगांव तहसील के ग्राम आजेगांव निवासी होने तो अन्य घायल जिंतूर तहसील के होने की जानकारी चर्चा के दौरान पता चली । कार मंे सवार घायलों में कपिल गजानन खिल्लारे (13), सिद्धेश्वर रामेश्वर शेजूल (40), विनोद गौतम (35) शामिल है । तीनांे को आगे के उपचार हेतु वाशिम भेजा गया । कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकालते समय प्रताप देशमुख के हाथ में चोट आ गई ।

मालेगांव, शिरपुर, रिसोड़ होते हुए हिंगोली मार्ग का काम रिसोड़ तहसील के बिबखेडा से गजानन चौपाल तक अनेक माह से लटका हुआ है । इस कारण गजानन चौपाल के समीप मार्ग बेहद खतरनाक हो गया है । पुराने और नए रस्ते के जोड़वाले स्थान पर जानलेवा गड्ढे बने हुए है । यहां पर छोटी-बड़ी दुर्घटना होना हमेशा की बात है । इससे पूर्व भी अनेक घटनाएं हुई थी जिसमें लोगों के घायल होने तथा वाहनाें के नुकसान की घटनाएं घटी है । लेकिन सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग इसओर देखने तक को तैयार नहीं है । दिन-ब-दिन जानलेवा होते जा रहे इस मार्ग की ओर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग से ध्यान देने की मांग नागरिक कर रहे है ।

Created On :   18 Jan 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story