- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- गुना: पीठासीन अधिकारी एवं मतदान...
गुना: पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-01 का विशेष प्रशिक्षण आज "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार -28 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-01 का ईव्हीएम संचालित करने के संबंध में विशेष प्रशिक्षण (हेण्डस ऑन सहित) 30 अक्टूबर 2020 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में आयोजित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी में प्रभारी अधिकारी-प्रशिक्षण/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख ने बताया कि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ.आर.के.विजयवर्गीय सहायक प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना द्वारा महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 11 में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01 का प्रशिक्षण प्रथम पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 11,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21 एवं 22 में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली में अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 11,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21 एवं 22 में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने तहसीलदार परगना गुना तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना को प्रशिक्षण केन्द्र के सभी कक्षों में आवश्यकतानुसार ईव्हीएम मशीनें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने, प्रशिक्षण केन्द्र पर माइक आदि की व्यवस्था, कोविड-19 के सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कते हुए प्रशिक्षण संपन्न कराने तथा प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति प्राप्त कर उपस्थित पत्रक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गुना को सांय 7 बजे तक उपलब्ध कराने निर्देशित किया है।
Created On :   30 Oct 2020 1:37 PM IST