- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Telhara
- /
- रेत के टिप्पर पर राजस्व विभाग की...
रेत के टिप्पर पर राजस्व विभाग की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, तेल्हारा | रेत की अवैध ढुलाई करने वाला टिप्पर अचानक किचड़ में फंस गया। इसी दौरान राजस्व विभाग के दस्ते ने टिप्पर को रंगेहाथों पकड़ा और कार्रवाई करते हुए टिप्पर जब्त किया। तहसील में रेत की चोरी और अवैध ढुलाई बड़े पैमाने में होती है। इस पर कार्रवाई करने के लिए राजस्व विभाग के दस्ते को क्रियान्वित कर दिया गया है। १ अगस्त को सुबह वड़गांव रोठे निवासी आकाश बरिंगे का टिप्पर पूराने तहसील कार्यालय के सामने वाले लाऊट में जमा हुए किचड़ में फस गया। कड़े प्रयासों के बावजूद भी टिप्पर किचड़ से नहीं निकलने से यह बात राजस्व विभाग तक पहुंच गई। तहसीलदार डा. संतोष येवलीकर ने पटवारी बी.जे.वारूलकर और थानेदार ज्ञानोबा फड को जानकारी दी। राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए यह टिप्पर जब्त कर पुलिस थाने में लगा दिया। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग के वैभव जोहरे, कोतवाल सुनील वानखडे का सहयोग मिला।
Created On :   3 Aug 2022 6:42 PM IST