- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Telhara
- /
- तेल्हारा तहसील के छात्र पोषाहार से...
तेल्हारा तहसील के छात्र पोषाहार से वंचित, वर्तमान शैक्षिक सत्र में खिचड़ी का वितरण नहीं
डिजिटल डेस्क, तेल्हारा. तहसील में छात्रों को खिचड़ी का वितरण अब तक नहीं हुआ है। जिससे अभिभावकों में नाराजगी जताई जा रही है। पोषाहार का वितरण छात्रों को करने मांग संबंधित विभाग और अधिकारियों से कई बार की गई है। लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। इसकी वजह अभिभावकों को पता नहीं है। छात्रों को पोषाहर तुरंत वितरित करने की मांग अभिभावकों की ओर से की जा रही है।
महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शाला में रोज खिचड़ी का वितरण होता है। इस पोषाहार के माध्यम से छात्रों की सेहत का खयाल सरकार रखती है। लेकिन देखा यह गया है कि शालेय पोषाहार योजना का बंटाधार तेल्हारा तहसील में हो रहा है। तहसील में शिक्षा सत्र 2022 -2023 में पहले दिन से ही खिचड़ी वितरण नहीं हो पाया है। जिससे छात्र इस योजना से वंचित रह रहे हैं। तेल्हारा तहसील के जिला परिषद और नगर परिषद तथा निजी और सरकार मान्य अनुदानित प्राथमिक, माध्यमिक शाला में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के छात्रों को शालेय पोषाहार का वितरण किया जाता है। लेकिन इस शैक्षिक सत्र में अब तक छात्रों को वितरण नहीं हुआ है। जिससे छात्र और अभिभावकों में नाराजगी जताई जा रही है। अगर यह योजना बंद ही रखनी थी तो शुरू किस लिए की थी, ऐसा सवाल अभिभावकों में उपस्थित किया जा रहा है।
Created On :   13 Nov 2022 2:57 PM IST