यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहा रीवा का लाल आज पहुंचेगा घर

Revas Lal doing MBBS in Ukraine will reach home today
यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहा रीवा का लाल आज पहुंचेगा घर
रीवा यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहा रीवा का लाल आज पहुंचेगा घर

डिजिटल डेस्क, रीवा।यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहा रीवा का लाल सुरक्षित अपने देश आ गया है। परिजन को जैसे ही यह खबर मिली तो उन्होंने राहत की सांस ली। अब वे अपने लाल के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। गृहग्राम लौटने के लिए दिल्ली से शुक्रवार को ट्रेन में सवार प्रज्जवल शनिवार की सुबह जिले के डभौरा रेलवे स्टेशन में उतरेगा।
सवा साल से यूक्रेन में था प्रज्जवल
जिले के जवा तहसील अंतर्गत रामबाग निवासी बुद्धसागर तिवारी का बेटा प्रज्जवल मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था। जहां वह टेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में इस समय एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव शुरू होते ही परिजन की चिंता बढ़ गई थी। उधर प्रज्जवल भी परेशान था कि अब क्या होगा। लगभग १ साल ३ माह से यूक्रेन के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा प्रज्जवल अंतत:    हमले से पहले ही सुरक्षित निकलने में सफल रहा।
कजाकिस्तान के रास्ते पहुंचा अपने देश
प्रज्जवल के पिता ने बताया कि वह २३ फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार सवार होकर कजाकिस्तान के रास्ते अपने देश पहुंचा है। गुरूवार की रात वह दिल्ली पहुंचने के बाद होटल में रूका। शुक्रवार की रात वह आनंदविहार-रीवा सुपरफास्ट से घर के लिए रवाना हुआ है, जो सुबह आठ बजे डभौरा स्टेशन में उतरेगा।
खुशी ऐसी कि आंखों में आंसू आ गए
गांव में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले बुद्धसागर सहित पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। दस दिनों से चिंता में डूबे माता-पिता की आंखों में अब खुशी के आंसू हैं। घर में उत्सव जैसा माहौल हैं। दो भाई और एक बहन में प्रज्जवल सबसे बड़ा है। प्रज्जवल के सुरक्षित भारत लौटने पर केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वे बुद्धसागर कहते हैं कि समय पर सरकार ने मदद की है। भारत सरकार की वजह से हमारा बेटा यूक्रेन में हमला होने से पहले ही सुरक्षित निकल पाया।

Created On :   26 Feb 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story