20 हजार की रिश्वत लेते रेंजर ट्रैप

Ranger trap taking bribe of 20 thousand
20 हजार की रिश्वत लेते रेंजर ट्रैप
रीवा 20 हजार की रिश्वत लेते रेंजर ट्रैप

डिजिटल डेस्क , रीवा। लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने सिंगरौली जिले में रेंजर गोपाल उईके को 20 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह कार्रवाई रविवार की रात हुई है। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि कृषक तीरथ प्रसाद गुर्जर निवासी  ग्राम बकतरा पोस्ट कुलकबार तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली द्वारा शिकायत की गई थी कि जब्त जेसीबी को छोड़ने के लिए गोपाल उइके रेंजर वन परीक्षेत्र सिहावल जिला सिंगरौली द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर शिकायत की तस्दीक कराने के बाद प्रकरण कायम कर यह कार्रवाई की गई है।
मांगे थे 40 हजार
शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस को बताया था कि रेंजर द्वारा जप्त जेसीबी को छोड़ने के लिए 40 हजार की मांग की गई  है। बताया गया है कि 20 हजार ले चुका था।

शासकीय आवास में पकड़ा

लोकायुक्त टीम ने आरोपी रेंजर  को ग्राम सिहावल स्थित  शासकीय मकान में रविवार की रात लगभग 8 बजे शेष 20 हजार रुपये लेते पकड़ा है।
 
15 सदस्यीय दल

 इस ट्रेप कारवाई में लोकायुक्त का 15 सदस्य दल शामिल है।यह कार्रवाई निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार द्वारा की गई है। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक  प्रवीण सिंह परिहार, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे,  राम सिंह गुर्जर आदि साथ रहे।

Created On :   28 March 2022 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story