नियमित साफ-सफाई कर शौचालय में उपलब्ध कराएं लाइट व पानी की सुविधाएं

Provide light and water facilities in toilets by doing regular cleaning
नियमित साफ-सफाई कर शौचालय में उपलब्ध कराएं लाइट व पानी की सुविधाएं
मांग नियमित साफ-सफाई कर शौचालय में उपलब्ध कराएं लाइट व पानी की सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान-पिपरी नगर परिषद अंतर्गत शिव पंचायत हनुमान मंदिर के पीछे कन्हान पुलिस स्टेशन के बाजू नगर परिषद प्रशासन द्वारा नागरिकाें के लिए शौचालय का निर्माण किया गया। शौचालय में लाइट व पानी की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई। नियमित साफ-सफाई के अभाव में गंदगी का आलम बना रहता है। समस्या को लेकर कन्हान शहर विकास मंच के पदाधिकारियों ने नप मुख्याधिकारी राजेंद्र चिखलखुंदे से मिलकर चर्चा की। निवेदन सौंप कर बताया कि, परिसर में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। कुछ महीने पहले दिन में ही शौचालय में एक बड़ा सांप निकला था। जिसकी शिकायत कन्हान नप प्रशासन को की गई थी। परंतु नगर परिषद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तत्काल शौचालय में लाइट व पानी की सुविधा उपलब्ध कर नियमित साफ-सफाई करने की मांग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ग्रीन जिम परिसर में जल्द ही शौचालय का निर्माण कर नागरिकों की सुविधा हेतु शुरू करने की मांग की गई।  बताया गया कि, शौचालय उद्घाटन के बाद जैसे-तैसे नप प्रशासन द्वारा बंद कर के रखा गया है। बाहर गांव से आने वाले नागरिकों को व फुटपाथ दुकानदारांें को शौचालय के लिए कन्हान में शहर में कहां सुविधा उपलब्ध है यह प्रश्न निर्माण हो रहा है। कन्हान शहर विकास मंच के पदाधिकारियों ने मंच संस्थापक अध्यक्ष रुषभ बावनकर के नेतृत्व में नप मुख्याधिकारी राजेंद्र चिखलखुंदे से चर्चा कर निवेदन सौंपा। इस अवसर पर कन्हान शहर विकास मंच संस्थापक अध्यक्ष रुषभ बावनकर, मार्गदर्शक भरत सावले, प्रभाकर रुंघे, हरिओम, प्रकाश नारायण, कृणाल राजपूत सहित मंच पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Created On :   24 April 2022 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story