- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- गुना: नेशनल लोक अदालत 12 दिसम्बर...
गुना: नेशनल लोक अदालत 12 दिसम्बर 2020 की तैयारियां प्रारंभ विद्युत, बैंक, नगरपालिका एवं बी.एस.एन.एल के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 12 दिसम्बर 2020 शनिवार को प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला गुना में भी में जिला न्यायाधीश श्री आर.के.कोष्टा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय गुना, तहसील न्यायालय चांचौड़ा/राघौगढ़/आरोन में भी नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। उक्त नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले विद्युत,बैंक बी.एस.एन.एल. एवं नगरपालिका के लंबित एवं पूर्ववाद प्रकरणों के निराकरण के संबंध में बैठक का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर.सेण्टर पर किया गया। बैठक में अपर जिला न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए0के0 मिश्र ने विद्युत, बैंक, बी.एस.एन.एल. एवं नगरपालिका के अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखे जाने वाले प्रकरणों में आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरी किया जाने हेतु निर्देशित किया। आयोजित बैठक में अपर जिला न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम श्री सचिन शंकर घोष, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, लीड बैंक कार्यालय से श्री अकील अहमद सिद्दीकी, विद्युत विभाग के ए.ई. श्री अमितेष आर्य, नगरपालिका से कार्यपालन यंत्री श्री आर.बी.गुप्ता, आर.आई. श्री राकेश भार्गव, बी.एस.एन.एल से एस.डी.ओ. श्री विनय श्रीवास्तव, जूनियर एकाउंट ऑफिसर श्री पूनम चंद, मध्यांचल ग्रामीण बैंक से श्री विजय श्रीवास्तव ओरियेन्टल बैंक से श्री सुमित सिरसात सहित, बैंक, बी.एस.एन.एल एवं नगरपालिका के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   6 Nov 2020 2:56 PM IST