- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- यूपी से खाली हाथ लौटी पुलिस, पूछताछ...
यूपी से खाली हाथ लौटी पुलिस, पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर आरोपी
डिजिटल डेस्क , रीवा । ढाबा में चाय-नाश्ता करने के बाद नकली नोट से पेमेंट करते पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने में लगी है कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल है। मनगवां पुलिस की टीम प्रयागराज भी गई। लेकिन वहां फिलहाल कुछ हाथ नहीं आया। वहां से खाली हाथ टीम लौटी है। पकड़े गए आरेापियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है।
मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे में आंबी के समींप स्थित ढाबा में नकली नोट के साथ पकड़े गए युवकों में नरेन्द्र कुमार पटेल ओर अभिषेक सिंह शामिल हैं। ये दोनों प्रयागराज यूपी के हैं। इनके खिलाफ पुलिस ने धारा ४९८ (ख) का अपराध कायम किया है। गौरतलब है कि यूपी नम्बर की ऐसी गाड़ी में ये दोनों सवार थे, जिसमें पुलिस लिखा है। ढाबा संचालक से रौब दिखाने पर इन्हें लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। बुधवार को इन दोनों के पकड़े जाने के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी है।
गोल-मोल जवाब दे रहे आरोपी
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरेापियों से पुलिस को पूछताछ में अब तक ज्यादा कुछ हाथ नहीं आया है। ये दोनों ही गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। जिससे पुलिस परेशान है। इनके पास सौ-सौ रूपये के तीन नोट मिले हैं। पुलिस का प्रयास है कि इनके पूरे नेटवर्क तक पहुंचा जाए। इसलिए दो दिन की रिमांड में लिया गया है।
सतना में पकड़े गए आरोपियों से संबंध तो नहीं
सतना जिले में भी नकली नोट के साथ युवक पकड़े गए हैं। पुलिस इस पर भी जांच कर रही है। पुलिस को ऐसा लग रहा है कि सतना और रीवा में पकड़े गए आरोपी एक ही गिरोह के हो सकते हैं।
Created On :   4 March 2022 12:27 PM IST