बैंक घोटाला : इंडियन ओवरसीज बैंक को लगा 1.73 करोड़ का चूना, 14 आरोपी गिरफ्तार
![Police arrested 14 accused in a fraud with Indian Overseas Bank Police arrested 14 accused in a fraud with Indian Overseas Bank](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2018/06/police-arrested-14-accused-in-a-fraud-with-indian-overseas-bank_730X365.png)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैंक घोटालों की सूची में शामिल हुआ एक और नाम। बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर आरोपियों ने इस इस घपले को अंजाम दिया इमामवाड़ा थानांतर्गत हनुमान नगर स्थित वाहन खरीदने के नाम पर कर्ज लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक को 1 करोड़ 73 लाख का चूना लगाया गया। पुलिस ने इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। जिसमें बैंक के 3 अधिकारी भी शामिल हैं।
आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से चारपहिया वाहन के नाम पर लोन लिया गया था। आरोपियों में मोहम्मद जावेद शेख, भूषण चरडे, राज उर्फ राजेश आडे, विवेक दिवान, अनीस खान, मुजिब वाहीद खान, शाहिद अहमद, स्वप्निल भुजाड़े, रमशे रवींद्र उर्फ राजशे प्रभाकर नायर, मोहम्मद अब्दुल जुबैर और गोपाल अग्रवाल शामिल हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मजेदार बात है कि यह सभी आरोपी कर्ज लेते वक्त एक-दूसरे के गारंटर बने थे।
बैंक अधिकारी भी गिरफ्तार
इस मामले में आरोपियों के साथ बैंक के कई अधिकारी भी मिले हैं। इन बैंक अधिकारियों में वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश भंडारकर, गोपीचंद खांडेकर, प्रणाली चरणदास बगले शामिल हैं। बैंक के इन अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच-पड़ताल किए बिना कर्ज मंजूरी कर लिया। इस मामले में तीनों बैंक अधिकारियों को गिफ्तार किया गया है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग की उपायुक्त श्वेता खेड़कर के मार्गदर्शन में की जा रही है।
Created On :   22 Jun 2018 5:19 PM IST