- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- लड़कियां सोशल मीडिया का सावधानी...
लड़कियां सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक उपयोग करें
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. प्रभाग 15 स्थित रमा नगर में नये कामठी पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा लड़कियों की एक बैठक लेकर उन्हें सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक उपयोग करने तथा सोशल मीडिया से जहां तक हो बचने तथा उसके उपयोग को टालने का आह्वान किया। आज के युग में सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी लड़कियों तथा महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाट्सएप तथा अन्य समाज माध्यम से लड़कियों को तरह-तरह के लालच देकर ठगा जा रहा है। लड़कियां को झूठे भ्रम में पड़कर माता-पिता का सपना नहीं तोड़ना चाहिए। यह आह्वान नये कामठी पुलिस स्टेशन की हेड कॉन्स्टेबल दीप्ति मोरघडे ने किया। बैठक में उपस्थित युवतियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की युवतियां उपस्थित थीं। फोनपे, गुगलपे आदि डिजिटल पेमेंट के माध्यम का उपयोग सावधानीपूर्वक करने, अपने मोबाइल में आए ओटीपी किसी से शेअर नहीं करने तथा किसी अज्ञात लिंग को ज्वाइन न करने का आह्वान पुराना कामठी पुलिस स्टेशन की पुलिस नायक माया अमरू ने किया। इस अवसर पर शिवानी वक्कलकर, महिमा मानमुंढरे, तेजस्विनी चवडे, पल्लवी वक्कलकर, साक्षी यादव, नीशा वक्कलकर, आरती सोनटक्के, नीलिमा रामटेके, सुषमा इनवाते, शीला डोंगरे, सीमा गजभिये, मंगला कुकडे, प्रेमलता वक्कलकर, खुशी डोंगरे, मुस्कान ठाकुर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफलतार्थ शिल्पा हुमने, अरविंद चवडे, मुकेश बाराहाते, परमानंद मेश्राम, अजाबराव डोंगरे आदि ने प्रयास किया।
Created On :   5 April 2022 5:55 PM IST