रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी।

लोकायुक्त की टीम ने बिछाया जाल  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी।

डिजीटल डेस्क, रीवा। 15 सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रीवा लोकायुक्त ने ट्रेप किया है। ये मामला रामपुर सर्किल की नईगढ़ी तहसील क्षेत्र का है। पटवारी रामनरेश रावत ने किसान रमानिवास तिवारी से जमीन की इस्तलाबी दर्ज कराने के लिए 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
जिसकी शिकायत पीड़ित किसान रमानिवास तिवारी ने लोकायुक्त से कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया, प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाए गए। जिसके बाद ट्रेप कार्यवाही का निर्णय लिया गया। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने एक टीम रवाना किया। जिसने देवतालाब तहसील नईगढ़ी पहुंचकर पटवारी को उसके निजी कार्यालय कक्ष में ट्रेप कर लिया। पटवारी ने जैसे ही किसान से पैसे लिए टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   6 April 2022 11:24 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story