- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मालेगांव
- /
- चार दिन से पाॅस मशीन बंद, आपूर्ति...
चार दिन से पाॅस मशीन बंद, आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, मालेगांव। शहर की राशन दुकानों में उपभोक्तों को वितरित किया जानेवाला अनाज उपलब्ध होने के बावजूद पिछले कुछ दिनों से पाॅस मशीनें बंद रहने से उचित मूल्य दुकानदारों समेत राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में मालेगांव तहसील उचित मूल्य व खुदरा केरोसिन लाईसेन्सधारक एसोसिएशन मालेगांव की ओर से तहसीलदार मालेगांव के मार्फत जिला आपूर्ति अधिकारी वाशिम को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में अवगत कराया गया कि दुकानाें में माल उपलब्ध होने के बावजूद पॉस मशीनें गत 3 अगस्त से बंद है । ऐसे में राशन कार्डधारकों को अनाज का वितरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस कारण दुकानदारों को कार्डधारकों के रोष का सामना भी करना पड़ रहा है । अनेक मर्तबा राशनकार्डधारकों के साथ विवाद होने से दुकानदारों को मानसिक परेशानी भी हो रही है ।
दुकानों में माल उपलब्ध होने के बावजूद पॉस मशीन के बंद रहने से दुकानदार राशन अनाज का वितरण करने में असमर्थ है । इस कारण पॉस मशीनों की उक्त समस्या का तत्काल निवारण करने, चलान भरने के बावजूद हमें तुरंत माल उपलब्ध नहीं होता । इस कारण गोदामों से माल का तुरंत वितरण करने और पीएमजीकेवाई का कमीशन तुरंत देने की मांग भी ज्ञापन में की गई । इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष विठ्ठलराव वानखेडे, सचिव वसंतराव लव्हाले, सहसचिव संदीप घुगे, कार्यकारी सदस्य समाधान गायकवाड, श्रीमती मोनाबाई व्यवहारे, बाबुराव जाधव, नंदकिशोर जाधव, दिपक नरोटे, गजानन जोगदंड, सै. तौसीफ सै. रियाज़, सौ. रामकृष्ण चव्हाण, सौ. गोदावरी मालेकर आदि उपस्थित थे ।
Created On :   7 Aug 2022 12:42 PM IST