गणेश विसर्जन मार्ग की सड़कों की मरम्मत करने की मांग

Demand to repair the roads of Ganesh Visarjan Marg
गणेश विसर्जन मार्ग की सड़कों की मरम्मत करने की मांग
 मालेगांव गणेश विसर्जन मार्ग की सड़कों की मरम्मत करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मालेगांव | आगामी 1 सितम्बर से श्री गणेशोत्सव प्रारम्भ होने जा रही है । इसी के तहत श्री गणेश विसर्जन शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए शहर के शाेभायात्रा मार्गों की तत्काल मरम्मत होना ज़रुरी है । इन सड़कों की नगरपंचायत प्रशासन द्वारा तत्काल मरम्मत किए जाने की मांग की जा रही है । मालेगांव शहर के मुख्य बाज़ारपेठ समेत अंतर्गत सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है । इस कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में 1 सितम्बर से गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है । यह उत्सव शहर में भक्तों और श्रध्दालुओं की ओर से भारी उत्साह के साथ मनाया जाएंगा । सतत 10 दिन तक चलनेवाले इस उत्सव के तहत शहर में श्री गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए श्ररध्दालुओं की भीड़ रहती है तो ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक भी मालेगांव शहर में गणेशोत्सव के लिए आते है । श्री गणेशोत्सव का समापन गणेश विसर्जन शोभायात्रा के साथ होता है । शहर के श्री गणेश विसर्जन शोभायात्रा मार्गों की हालत इन दिनों काफी खराब हो चुकी है और इन मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके है । ऐसे में शोभायात्रा के वाहनाें के लिए यह बदहाल मार्ग किसी अप्रिय घटना का सबब बन सकते है । ऐसे में श्री गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए शहर की सड़कांे की तत्काल मरम्मत करना आवश्यक है । इसे लेकर पूर्व नगरसेवक गजानन सारसकर मित्र की ओर से सड़कांे की मरम्मत की मांग की जा रही है । नगरपंचायत प्रशासन गणेशोत्सव और श्री गणेश विसर्जन शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए शहर के विर्सजन मार्ग समेत अन्य बदहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत करे अन्यथा नागरिकों के रोष का सामना करना पडेंगा ।


 

 

Created On :   30 Aug 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story