पंचायत निर्वाचन: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम तय

Panchayat Election: Revision program of voter list fixed
पंचायत निर्वाचन: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम तय
रीवा पंचायत निर्वाचन: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम तय

डिजिटल डेस्क,  रीवा। पंचायतराज संस्थाओं के आम निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का प्रकाशन 10 मई को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य पूरा कराएं।
ये तय किए गए कार्यक्रम
जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के संबंध में 11 अप्रैल तक दावे-आपत्तियां प्राप्त कर ली गई हैं। इनका रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 16 अप्रैल तक निराकरण करके आवेदन पत्रों सहित इसे 18 अप्रैल तक ईआरएमएस फोटो में दर्ज करेंगे। वेण्डर 20 अप्रैल तक पोर्टल में दर्ज आवेदन पत्र प्राप्त करके चेकलिस्ट तैयार करेगा। इसी दिन तक जांच सूची एवं डुप्लीकेट सूची की सघन जांच करके सत्यापन किया जाएगा। जांच में विलोपन योग्य पाए गए प्रकरणों का 25 अप्रैल तक निराकरण किया जाएगा। समस्त दावे-आपत्तियां निराकृत कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 27 अप्रैल को ईआरएमएस पोर्टल में दर्ज की जाएंगी। वेण्डर 29 अप्रैल तक विलोपन युक्त पाए गए प्रकरण की चेकलिस्ट तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपेगा।
4 मई तक  अंतिम मतदाता सूची होगी जनरेट
जारी कार्यक्रम के अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 2 मई तक चेकलिस्ट में सुधार करके उसे पोर्टल में डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से सत्यापित करेंगे। फोटोयुक्त और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची 4 मई तक जनरेट की जाएगी तथा इसे वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा। वेण्डर 9 मई को मतदाता सूची मुद्रित करके उसे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 10 मई को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन करेंगे। इसके साथ ही अंतिम मतदाता सूची सीडी में विक्रय के लिए उपलब्ध कराई जाएगी तथा 10 मई को ही मतदाता सूची के अंतिम रूप से प्रकाशन का प्रमाण पत्र भी पोर्टल में अपलोड किया जाएगा

Created On :   15 April 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story