संविधान दिवस के अवसर पर हुआ प्रस्तावना का वाचन नालसा एवं सालसा ने ऑनलाईन कार्यक्रम भी किये आयोजित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
संविधान दिवस के अवसर पर हुआ प्रस्तावना का वाचन नालसा एवं सालसा ने ऑनलाईन कार्यक्रम भी किये आयोजित

डिजिटल डेस्क, गुना। भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर संविधान में निहित मूल्यों तथा सिद्वांतों को उजागर करने एवं दोहराने के उद्देश्य से कई गतिविधियां आयोजित की जाती है। संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी संविधान दिवस समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो लोकतांत्रिक विचारधारा को बनाये रखने की हमारी प्रतिबद्वता की पुष्टि करता है। इन्हीं उद्देश्यों को समाहित करते हुए भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा स्टैचू ऑफ यूनिटी, केवडिया गुजरात से संविधान की प्रस्तावना का वाचन दूरदर्शन के माध्यम से किया गया। जिसे जिला न्यायालय गुना सहित तहसील न्यायालय के न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारीगण द्वारा दोहराकर कार्यक्रम में सहभागीता की गयी। जिला मुख्यालय गुना पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशन में किया गया। संविधान प्रस्तावना के वाचन कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा सहित विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री काशिफ नदीम खान, अपर जिला जज श्री संजय चतुर्वेदी, श्री अश्वाक् अहमद खान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के. मिश्र, अपर जिला जज श्री हर्ष सिंह बहरावत, श्री रवि प्रकाश जैन, श्री प्रदीप दुबे, श्री सचिन शंकर घोष, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री प्रशांत सिसौदिया, सचिव अधिवक्ता संघ श्री वीरेन्द्र सिंह सिसौदिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री एम.के. वर्मा, श्री तनवीर खान, श्री सुनील खरे, श्री भूपेन्द्र कुशवाह, श्री नितिन वर्मा, श्री अमोघ अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, न्यायालय अधीक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, सिस्टम ऑफिसर श्री दिवाकर पाण्डेय, जिला नाजिर श्री बालकृष्ण शर्मा एवं जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्‍टॉफ उपस्थित रहा। संविधान दिवस के अवसर पर न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस एवं न्याय-बंधु के प्रो बोनो लीगल सर्विसेस कार्यक्रम का ई लॉन्च वेबीनार आयोजित किया गया। इसके अलावा संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा म0प्र0 उच्च न्यायालय जबलपुर के अन्य न्यायाधिपति की उपस्थिति में चिन्हांकित जिलों में विवाद विहीन ग्राम, सामुदायिक मध्यस्थता क्लीनिक एवं श्रमिक विधिक सहायता प्रकोष्ट का ऑनलाईन शुभारंभ करते हुए प्रदेश के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को संबोधित किया गया। उक्त कार्यक्रमों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा, सचिव श्री ए.के. मिश्र, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा तथा प्राधिकरण के पैनल लॉयर्स व पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा ऑनलाईन सहभागिता की गयी।

Created On :   27 Nov 2020 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story