- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- अधिवक्ता की शिकायत पर नायब तहसीलदार...
अधिवक्ता की शिकायत पर नायब तहसीलदार ट्रेप
डिजिटल डेस्क , रीवा जिले की हनुमना तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। शनिवार की दोपहर यह ट्रेप कार्रवाई हनुमना तहसील कार्यालय में हुई।
स्थगन आदेश निरस्त करने मांगी रिश्वत
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि यह कार्रवाई अधिवक्ता अश्वनी द्विवेदी की शिकायत पर हुई है। अधिवक्ता ने शिकायत में बताया था कि आनंद कुमार पांडेय एवं रामगोपाल पांडेय की ओर से वे जमीन प्रकरण की पैरवी कर रहे है। स्थगन आदेश निरस्त करने के एवज में नायब तहसीलदार वृत्त पहाड़ी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
पहले लिए दो हजार
नायब तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने इस प्रकरण के लिए दस हजार की मांग की थी। बातचीत के बीच अंतत: यह तय हुआ कि कम से कम सात हजार देना पड़ेगा। बताते हैं कि दो हजार रूपये पहले लिए थे। शेष पांच हजार रूपये शनिवार को कार्यालय में स्थित अपने चेम्बर में लेते धरे गए।
१५ सदस्यीय दल रहा शामिल
इस ट्रेप कार्रवाई में १५ सदस्यीय दल शामिल रहा। डीएसपी प्रवीण सिंह परिवार की मौजूदगी में निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई में उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला सहित अन्य टीम शामिल रही।
Created On :   26 March 2022 5:15 PM IST