घनी आबादी से हटाया जाए मोबाइल टाॅवर, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

Mobile tower should be removed from dense population, harmful to health
घनी आबादी से हटाया जाए मोबाइल टाॅवर, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
सौंपा ज्ञापन घनी आबादी से हटाया जाए मोबाइल टाॅवर, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी। कन्हान नगर परिषद अतंर्गत प्रभाग क्रमांक- 7 स्थित एक मकान पर मोबाइल टाॅवर लगाया गया है। टाॅवर के रेडिएशन नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक व टाॅवर  घनी आबादी वाले क्षेत्र से हटाने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कन्हान-पिपरी नगर परिषद के कार्यालय अधीक्षक सुशांत नरहरे से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि मोबाइल टाॅवर के लिए नगर परिषद कार्यालया से किसी भी प्रकार का कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं लिया गया है। टाॅवर से निकलने वाले रेडिएशन से परिसर के बुजुर्ग, छोटे बच्चे, बीपी व शुगर से ग्रसित लोगों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण होने से लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग नागरिकों के स्वास्थ्य को देखते हुए इस ओर ध्यान देकर टॉवर हटाने की मांग की हंै। इस अवसर पर सतीश उन्हाले, सुधीर डांगे, शालिकराव बावने, सचिन यादव, प्रशिक फुलझले, अनिल उमरकर, रघुनाथ लोंखडे, अविनाश निंबुरकर, भास्कर ठाकुर, अश्विनी उमरकर, शांता झाड़े, सुषमा श्रीवास्तव, सुनिता उपासे, कौशल मेश्राम, वर्षा बावने, राधा मेश्राम, किरण माहुलकर, मालती कुथे, गीता कुर्वे, दुर्गा कांमडे सहित क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मानव बस्तियों से दूर होना चाहिए मोबाइल टाॅवर

तहसील क्षेत्र के शहर तथा ग्रामीण इलाकों में विभिन्न कंपनियों के टाॅवर लगाए गए है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल कवरेज के लिए कई गांवों में टावर लगाए गए है। केंद्र सरकार ने 1996 में एक नया पर्यावरण कानून बनाया, लेकिन कानून टाॅवरों के निर्माण की धज्जियां उड़ता हुआ प्रतीत हाेता है। गांवों में बिजली से चलने वाले टाॅवर बिजली नहीं होने पर डीजल का उपयोग किया जाता है। साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के अनुसार टाॅवर की तरंगे कैंसर, हृदय रोग, आंख तथा हड्डी की बीमारियों का प्रमाण बढ़ता है। टाॅवर से निकलने वाले रेडिएशन का मानव शरीर पर विपरीत परिणाम पड़ रहा है। जिसे देखते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र से टॉवर हटाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं।

Created On :   30 Jan 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story