शिवराज की अर्थी निकालने का मिर्ची बाबा ने किया प्रयास, पुलिस से हुई छीनाझपटी

Mirchi Baba tried to take out Shivrajs meaning, there was a scuffle with the police
शिवराज की अर्थी निकालने का मिर्ची बाबा ने किया प्रयास, पुलिस से हुई छीनाझपटी
रीवा शिवराज की अर्थी निकालने का मिर्ची बाबा ने किया प्रयास, पुलिस से हुई छीनाझपटी

डिजिटल डेस्क रीवा। स्वामी वैराग्यानंद गिरि महाराज (मिर्ची बाबा) ने रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अर्थी यात्रा निकालने का प्रयास किया।  विवेकानंद पार्क से वे आगे बढ़े, तभी पुलिस ने छीनाझपटी करते हुए अर्थी में मुख्यमंत्री की तस्वीर लगा पोस्टर छीन लिया। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए संभागायुक्त कार्यालय की ओर बढ़े। जिन्हें पुलिस ने मानस भवन के सामने रोक दिया। यहां वे सड़क पर बैठकर भक्तों के साथ रघुपति राघव राजा राम का गायन करने लगे। मौके पर मौजूद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने उनसे बात की। मिर्ची बाबा ने कहा कि हम कलेक्ट्रेट जाकर गौशालाओं की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करना चाहते हैं। जिस पर प्रशासन ने उन्हें कलेक्ट्रट जाने के लिए अनुमति दी। इसके बाद वे भक्तों के साथ पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपते हुए कहा कि यदि एक माह के अंदर ये व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो १३ अखाड़ों के साधू-संतों के साथ यहां प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ये हैं मांगे
- छह माह से गौशालाओं की बंद राशि तत्काल दी जाए। प्रति गाय भोजन के लिए पचास रूपये दिए जाएं।
- गौशाला की समिति में एक संत या पुजारी को रखा जाए।
- समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण करें। पशु चिकित्सकों की व्यवस्था भी हो।
- गायों की सींग में पीला रेडियम लगाया जाए, ताकि वे दुर्घटनाओं से बच सकें।
- गौशालाओं में पर्याप्त चारा, पानी के साथ ही बिजली आदि की व्यवस्था की जाए।
 

Created On :   9 Feb 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story