- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- सावनेर
- /
- मंत्री केदार का जनता दरबार, सौ से...
मंत्री केदार का जनता दरबार, सौ से अधिक समस्याओं का निपटारा
डिजिटल डेस्क, सावनेर। नगरपरिषद सभागृह में रविवार को तहसील कार्यालय व नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित जनता दरबार में अनेक मामलों का निपटारा किया गया। मंत्री सुनील केदार ने विविध विभागों के प्रमुखों से शीघ्र ही जनसमस्याओं का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी अतुल मेहेत्रे, कामगार नेता विजय बसवार मुख्याधिकारी हर्षलता राणे, पं. स. उपसभापति प्रकाश पराते, पूर्व जि.प. उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,मनोज बसवार उपस्थित थे। सावनेर नगरपरिषद अंतर्गत जनता दरबार का आयोजन किया गया है। नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का हल निकाला गया। मंत्री सुनील केदार ने इस मौके पर सावनेर की विविध समस्याओं पर चर्चा की। पीने के पानी की योजना एक सप्ताह में मंजूर करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। घरकुल पट्टे का वितरण, गंदे पानी की निकासी का नियोजन, सावनेर शहर के भाजी बाजार की समस्या, कचरा व्यवस्थापन आदि पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रमुख रूप से एड. श्रीकांत पांडे, प्रा साहेबराव विरखरे, रामभाऊ उमाटे, डोमासाव सावजी,गोपाल घटे,मनोज बसवार, सुनील चापेकर, लक्ष्मीकांत दिवटे, शाफिक सैयद, निलेश पटे, दीपक बसवार, एड. युवराज बागडे, प्रशांत ठाकरे,मासूम सम्भे ,प्रा विजय टेकाडे, विजय पांडे प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   10 May 2022 3:49 PM IST