- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- सावनेर
- /
- सुपारी से भरे 2 ओवरलोड ट्रक जब्त,...
Savner News: सुपारी से भरे 2 ओवरलोड ट्रक जब्त, विधायक देशमुख ने पकड़ाए
- विधायक देशमुख ने पकड़ाए ट्रक
- सुपारी से भरे 2 ओवरलोड ट्रक
- ट्रक पुलिस ने किए जब्त
Savner News. जिप सर्कल की समीक्षा बैठक को संबोधित कर शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे के दौरान सावनेर की ओर अपने कार्यकर्ताओं के साथ लौट रहे विधायक डॉ. आशीष देशमुख को सावली ग्राम के समीप ओवरलोड दो ट्रक दिखाई दिए। ट्रकों को रोक कर जांच करने पर सुपारी पाई गई। केलवद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचककर पंचनामा किया और दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रक क्रमांक (एमपी-09, एचएच-2482) व (एमएच-49, एटी- 9989) को केलवद पुलिस ने जब्त किया। ट्रक चालक देवेंद्र सिंह जाठ, हरियाणा व अमरसिंह जाठ, उत्तरप्रदेश निवासी के खिलाफ कार्रवाई की गई। विधायक डॉ. आशीष देशमुख के साथ डाॅ. राजीव पोतदार, मनोहर कुंभारे, भाजपा नेता रामराव मोवाड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सावली मार्ग होते हुए राज्य में पहुंच रहे भारी वाहन
बताया जा रहा है ओवरलोड माल होने से खुर्सापार के आरटीओ नाके से न आते हुए अंतर्गत मार्ग साईंखेड़ा सावली होते हुए मध्यप्रदेश से ओवरलोड वाहनों का आवागमन रोजाना बना हुआ है। परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। इस तरह की शिकायत ग्रामीणों ने की हैं।
Created On :   5 Jan 2025 8:20 PM IST