वाॅकथन में सीनियर सिटीजन्स ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Senior Citizens enthusiastically participated in the Walkathon
वाॅकथन में सीनियर सिटीजन्स ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
सावनेर वाॅकथन में सीनियर सिटीजन्स ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

डिजिटल डेस्क, सावनेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती तथा नेता से राष्ट्रपिता इस सेवा सप्ताह अंतर्गत श्री मंगल बहुद्देशीय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित मूकबधिर विद्यालय सावनेर के तत्वावधान में ज्येष्ठ नागरिक दिवस तथा महात्मा गांधी जयंती पर ज्येष्ठ नागरिकों के लिए ‘वाॅकथन’ स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्पर्धा का शुभारंभ एड. चंदशेखर बरेठिया के हस्ते किया गया। एड. अरविंद लोधी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय धोटे, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. शिवम पुण्यानी आदि ने हरी झंडी दिखाकर स्पर्धा की शुरुवात की। गांधी पुतला, राजकमल चौक, बस स्टैंड, जिनिंग प्रेस आदि परिसर होते हुए वॉकथन का समापन मूकबधिर विद्यालय में हुआ। स्पर्धा में विजेताओं को पुरस्कार वितरण एड. चंद्रशेखर बरेठिया, पूर्व नगराध्यक्ष एड. अरविंद लोधी, संस्था सचिव नारायण समर्थ, डॉ अमित चेडे, मूकबधिर शाला की मुख्याध्यापिका सुवर्णा महाशब्दे, ज्येष्ठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव आदि की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। 60 से 70 आयुवर्ग में  प्रथम- ईश्वर पटेल, द्वितीय- प्रमोद आवते, तृतीय- जानराव धवराल, 70 से अधिक आयुवर्ग में प्रथम- सुरेश चरपे, द्वितीय- चोखाराम दुधे, तृतीय- शंकरराव राऊत आदि काे पुष्पगुच्छ, प्रशस्तिपत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं सभी स्पर्धकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। एड. चंद्रशेखर बरेठिया ने कहा कि, महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री व्यक्तिमत्व न होकर एक सशक्त विचारधारा है। आयोजन की सफलता के लिए राठोड़, विनोद वानखेडे, राजू दलाल, कविता केलापुरे, ज्योति राऊत, दुर्गा चेंडे, संजय लुंगे सहित सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रयास किया।

Created On :   8 Oct 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story