छात्रवृत्ति परीक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान, शहरी छात्रों की तुलना में ग्रामीण पीछे नहीं

Meritorious students of scholarship exam are respected
छात्रवृत्ति परीक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान, शहरी छात्रों की तुलना में ग्रामीण पीछे नहीं
बढ़ाया हौसला छात्रवृत्ति परीक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान, शहरी छात्रों की तुलना में ग्रामीण पीछे नहीं

डिजिटल डेस्क, अकोट. शहर में एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा में वरियता सूची में अव्वल आने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद शिक्षाधिकारी डा. सुचिता पाठक ने अपने संबोधन से छात्रों का हौसला बढ़ाया। माना के शहर के छात्र बहुत ही होनहार है। लेकिन ग्रामीण छात्र भी उनकी तुलना में कहीं पर भी कम नहीं है, ऐसा संबोधन डा. सुचिता पाठक ने किया। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षा विभाग, अकोला, जिला विज्ञान अध्यापक मंडल और  सेंट पॉल पब्लिक स्कुल के संयुक्त तत्वाधान से एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा में वरियता सूची में स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों जिल्हा स्तरीय सम्मान अकोट में शनिवार को किया गया।  संस्था सचिव प्रमोद चांडक इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे। वहीं  जिला विज्ञान पर्यवेक्षक प्रमोद टेकाडे, गुट शिक्षाधिकारी गजानन सावरकर, विज्ञान अध्यापक मंडल के जिलाध्यक्ष डा. रवींद्र भास्कर, तहसील अध्यक्ष दीपक सोनवणे,  प्रधानाध्यापक विजय बिहाडे, भूषण ठाकूर, प्रविण रावणकार, गजानन पाथरे, संजय  गाडगे, संजय वालसिंगे, राजेंद्र देशमुख  आदि  मान्यवर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में   शिक्षाधिकारी डा. सुचिता पाटेकर समेत मान्यवरों ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में जिले के 198 मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। वहीं एनएमएमएस मार्गदर्शन कक्षा के शिक्षकों का स्वागत भी किया गया। 

शिक्षाधिकारी डा. सुचिता पाटेकर ने इस कार्यक्रम में छात्रों से संवाद किया। एनएमएमएस छात्रवृत्ति वित्तिय पिछड़ा वर्गीय ओबीसी प्रवर्ग के छात्रों के लिए है। जरूरतमंद छात्र इस का लाभ ले ऐसा आवाहन डा. सुचिता पाटेकर ने किया। तहसील के पहले ३ मेधावी छात्रों को आगामी शैक्षिक सत्र से शिक्षा के लिए गोद लेकर उनके  पदवी तक की शिक्षा का खर्चा सेंट पॉल पब्लिक स्कुल करेगी, ऐसी घोषणा प्रमोद चांडक व विजय बिहाडे ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  गजानन  चव्हाण , अनंत लंके , तहसील विज्ञान अध्यापक मंडल  अध्यक्ष मनीष निखाडे, उज्वला तायडे, सुरेखा माकोडे, उमेश चोरे, अनंत लंके, गजानन चव्हाण, नितु बोन्द्रे, विजय पाथरीकर, संतोष झामरे, सुधीर भिसे, विलास घुंघड, रविंद्र वर्ग ने प्रयास किए।

Created On :   26 Sept 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story