- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोट
- /
- अब सोमवार से शुरू होगी कपास की...
अब सोमवार से शुरू होगी कपास की खरीददारी
डिजिटल डेस्क, अकोट. कृषि उपज मंडी में व्यवसायी और प्रशासक मंडल के बीच शुरू खिंचतान से क्या कपास की खरीदारी फिर से शुरू होगी, अगर होगी तो कब होगी, ऐसे कई सवाल किए जा रहे थे। लेकिन इस खिंचतान के बीच किसान पैनल के अनशन ने प्रशासन को जगा दिया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए अंतत: जिला उपनिबंधक की ओर से सहायक निबंधक ने लिखित रूप में आश्वास्त किया। जिससे किसन पैनल ने अनशन खत्म कर दिया। अब सोमवार से फिर एक बार अकोट एपीएमसी कपास की खरीदारी शुरू होने वाली है। जिससे किसानों को राहत मिल गई है। अतिवृष्टि और बाढ़ जैसे प्राकृतिक संकटों का सामना करने वाले किसानों के हाथ जो भी कपास लगी वह उन्होंने अकोट कृषि उपज मंडी में बेचने लाई लेकिन सौदापट्टी पर हलका माल वापस ऐसी टिपणी लिखने से बाजार समिति ने मना कर दी। जिससे कपास व्यवसायीयों ने कपास की निलामी करने से इन्कार किया। इस कारण 6 दिसंबर से बाजार समिति में कपास की खरीदारी ठप हो गई है। बाजार समिति के सचिव ने इस मुद्दे पर लायसैंस धारक कपास व्यवसायियों को शोकाज नोटीस दी और दूसरी ओर 9 दिसंबर से किसान पैनल ने बेमियादी अनशन भी किया है। इन सारी प्रक्रिया के बीच बाजार समिति के मुख्य प्रशासक गजानन पुंडकर ने 8 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए संबंधित व्यवसायियों के लायसैंस 15 दिन के लिए निलंबित कर व्यवसायियों को करारा झटका दिया। इस सारे मामले में उपनिबंधक ने मध्यस्थि कर हल निकालते हुए सोमवार से कपास की खरीदारी शुरू करने आश्वासन दिया है।
अकोट कृषि उपज मंडी में बंद पड़ी कपास खरीदारी फिर से शुरू करने की मांग को लेकर किसान पैनल ने 9 दिसंबर से अनशन शुरू किया था। किसान पैनल प्रमुख पूर्व विधायक संजय गावंडे के माध्यम से प्रदीप वानखडे, एड. मनोज खंडारे, डा.प्रमोद चोरे, डा.गजानन महल्ले, बंडू बोरोकार, सुनील अंबडकर, मोहन गावंडे, रमेश तरोले, डा.अनिल गनगणे आदि ने उपोषण में भाग लिया। इस अवसर पर सहायक निबंधक अकोट खाडे दाळू , व्यवसायी प्रतिनिधि संतोष झुणझुणवाला आदि ने चर्चा कर 12 दिसंबर से कपास खरीदारी शुरू करने का निर्णय लिया। इस अनशन में भारती गावंडे, सुरेश खोटरे , प्रभाकर मानकर, दिलीप बोचे, , संजय आठवले, निलेश पाचडे, प्रशासक नलीनी गावंडे, संजय पुंडकर, रवी पाटील अरबठ, अनंत सपकाल, विक्रम जायले, डा.प्रशांत आढाऊ, श्याम देशमुख, प्रशांत मानकर, राजेश भालतीलक, अमोल पालेकर, मुकेश निचल, संजय रेले, गजानन धर्मे, शंकरराव ताथोड, कातीराम गहले, लखन इंगले, प्रवीण बानेरकर, निवृत्ती वानखेडे, एड. सुशील खवले, नीलकंठ मेतकर, डॉ अरविंद लांडे, राहुल पाचडे,शरद नाहते, सुभाष म्हैसने, दिलीप तराले, आनंद पाचबोले, गोपाल सपकाल, संजय बागलकर, विनोद मंगले, राजू शेंडे,पांडुरंग, इरफान अली मिरशहेब, मो,फिरोज, वालशीणगे, शुभम बोडके, आकाश बरेठीया, हरीश जेसवानी समेत कई किसानों की उपस्थिति थी।
रविवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक
सोमवार से भले ही कपास की खरीदारी शुरू ने वायदा किया गया होगा लेकिन इसके पूर्व यानी कि रविवार को उपनिबंधक अकोला, सहासयक निबंधक अकोट, अकोट कृषि उपजमंडी के सचिव, प्रशासन मंडल, व्यवसायी, किसान पैनल आदि की उपस्थिति में बैठक होंगी। इस बैठक में फिलहाल कृषि उपजमंडी में चल रही खिंचतान के मसले पर विस्तृत चर्चा कर फिर से ऐसा कोई विवाद न हो इसके बारे में भी सभी की राय और सूचनाओं पर चर्चा होगी। इन सभी के बीच समन्वय कायम रखने को लेकर भी आवाहन किया जाएगा, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी।
Created On :   11 Dec 2022 6:27 PM IST