- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- गुना: जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी...
गुना: जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न (बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020)
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 028 बमौरी हेतु गठित जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की आयोजित बैठक में बताया कि सेवा मतदाताओं के लिए पोस्टल बेलेट भेजने हेतु ईटीपीबीएस का उपयोग किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 28 बमौरी में सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 24 है। जिन्हें ईटीपीबीएस के माध्यम से पोस्टल बेलेट भेजे जाएंगे। डाक द्वारा प्राप्त पोस्टल बेलेट की मतगणना ईटीपीबीएस के क्यूआर कोड सिस्टम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के मद्देनजर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घंटें सातों दिन चालू रहेगा। जिसका टोल फ्री नंबर 1950 एवं 07542-253950 है। इसके अलावा सी-विजिल एप तथा आयोग के एनजीआरएस पोर्टल पर निर्वाचन संबंधी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन 2020 के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या 40 के स्थान पर 30 तथा अमान्यता प्राप्त दलों के लिए 20 के स्थान पर 15 की सीमा निर्धारित की गयी है। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किये जाने वाले आवश्यक उपायो की जानकारी दी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि आम सभाओं के दौरान वे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सभा में शामिल व्यक्तियों से कोविड-।9 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं मास्क अनिवार्यत: लगाये जाने का संदेश दें एवं आग्रह करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता का तापमान मानक ("36.1 डिग्री- 37.2 डिग्री से. अथवा 97 डिग्री से 99 डिग्री फे.") से अधिक होने पर 10 मिनट बाद पुन: तापमान जांचा जायेगा और सामान्य तापमान पाये जाने पर ही प्रवेश दिया जायेगा अन्यथा मतदान के अंतिम समय में मतदान करने हेतु अनुरोध किया जायेगा। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.बी.सिण्डोस्कर, रिटर्निंग आफीसर 28 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुश्री अंकिता जैन, स्टेडिंग कमेटी के शासकीय सदस्यों सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   15 Oct 2020 1:47 PM IST