नपा में पदस्थ एआरआई को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए लोकायुकत ने रंगे हाथ पकड़ा

- सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई, एआरआई फाइल बढ़ाने के नाम पर मांग रहा था घूस नपा में पदस्थ एआरआई को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए लोकायुकत ने रंगे हाथ पकड़ा

डिजिटल डेस्क दमोह।  नगर पालिका दमोह में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक (एआरआई) को बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे मछली बाजार से सागर लोकायुक्त टीम ने 10 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इसके बाद टीम उसे कोतवाली ले गई और आगे की कार्रवाई की।  
संबल योजना के तहत पिता की मृत्यू के उपरांत मिलने वाले दो लाख रुपए के लिए पीडि़त से एआरआई ने 10 हजार रुपए देने की मांग की थी। जब पीडि़त ने एआरआई को डेढ़ हजार रुपए दिए तो बोला की रुपए पूरे चाहिए और फाइल खराब करने की धमकी दी।
नया बाजार नंबर 4 में रहने वाले शिकायत कर्ता हेमेंद्र राज ने बताया कि पिता बहादुर राज का 27 मार्च 2020 को देहांत हो गया था। पिता का संबल कार्ड बना हुआ था। शासन की योजना के तहत पिता के देहांत पर दो लाख रुपए मिलने थे। इसके लिए नगर पालिका में आवेदन किया था, लेकिन फाइल बढ़ाने के नाम पर नपा में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक (लिपिक) मनोज कुमार तंतुवाय 10 हजार रुपए मांग रहे थे। कई बार उनसे निवेदन, आग्रह कर अपनी पारिवारिक स्थिति बताई और कहा मैं इतने रुपए नहीं दे सकता हूं, आप फाइल आगे बढ़ा दीजिए। फिर भी वह नहीं माने तो कुछ समय पहले डेढ़ हजार रुपए दिए। पर वे अड़े हुए थे कि जब तक 10 हजार रुपए नहीं दोगे तो काम नहीं होगा। साथ ही धमकी दे रहे थे कि रुपए नहीं दिए तो फाइल खराब कर दूंगा और दोषी साबित कर दूंगा।
परेशान देख परिचित ने लोकायुक्त में शिकायत करने दी सलाह:
हेमेंद्र ने बताया कि मुझे परेशान देखकर मेरे एक परिचित ने लोकायुक्त में शिकायत करने की सलाह दी थी। इस पर वह सागर गया और लोकायुक्त में शिकायत की। इसके बाद एआरआई से बातचीत  कर समय तय किया और बुधवार को सुबह टीम के साथ दमोह पहुंचा। जहां टीम ने  10 हजार रुपए दिए और मछली बाजार में एआरआई तंतुवाय को देने के  लिए कहा। जैसे ही मैंने उसे 10 हजार रुपए दिए तो टीम ने दबोच लिया।
टीआई मंजु सिंह ने बताया कि पीडि़त युवक ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उनके साथ टीआई रोशनी जैन, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आशुतोष व्यास, संजु अग्रिहोत्री, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
आरोपी बोला मेरा कोई लेनदेन नहीं, दलाल प्रेशर डाल रहा था।
इधर आरोपी एआरआई तंतुवाय बोला कि मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैंने सिर्फ इतने के लिए फोन किया था कि आप का काम कर दिया गया है। एक दलाल पप्पू टोपी लगा हुआ था, जो मेरे पर प्रेशर डाल रहा था। दलाल उसी के मोहल्ला का है। नगर पालिका की योजना में दलाल लोग लग जाते हैं जो बताते हैं कि हमलोग रुपए लेते हैं। मैंने पैसे नहीं लिए जेब में जबरदस्ती रख दिए। वो आया और जेब में पैसे रख दिए जबकि मैंने पैसे देने के लिए मना किया था।

 

Created On :   3 Nov 2021 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story