जनपद पंचायत सहायक यंत्री 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

लोकायुक्त कार्रवाई जनपद पंचायत सहायक यंत्री 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क दमोह।  जनपद पंचायत दमोह में पदस्थ सहायक यंत्री को सागर लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहायक यंत्री ने मनरेगा के तहत पंचायत में हो रहे कार्यों के भुगतान कराने के एवज में सरपंच से रिश्वत मांगी थी। इधर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई से जनपद में हंगामा जैसे हालात बने रहे। शाम 4 बजे से देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।
जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री जीडी अहिरवार को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा है। सहायक यंत्री द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत बालाकोट ग्राम पंचायत सरपंच मूंगाबाई पति दीवान नारायण सिंह लोधी के बेटे लीलेंद्र सिंह लोधी 44 वर्ष ने सागर जाकर लोकायुक्त में की थी। जिसके बाद तहत रणनीति के तहत सोमवार को लोकायुक्त ने जनपद पंचायत परिसर में लीलेंद्र से रिश्वत लेते हुए सहायक यंत्री जीडी अहिरवार को ट्रैप किया है।
बालाकोट सरपंच के बेटे लीलेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत में गौशाला, नर्सरी निर्माण, खकरी, कपिल धारा कूप का कार्य चल रहा है। जिसका करीब 60 लाख रुपए भुगतान होना था। सहायक यंत्री जी डी अहिरवार इस भुगतान के लिए परेशान कर रहे  थे,जब उनसे स्पष्ट बात तो 3 परसेंट की मांग की गई। इस पर सहायक यंत्री को कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह लगातार दवाब बना रहे थे और भुगतान नहीं कर रहे थे। जिससे परेशान होकर 10 अक्टूबर को सहायक यंत्री को 10 हजार रुपए कमीशन के तौर पर दिए और फिर बाद में इसकी शिकायत सागर जाकर लोकायुक्त में की। फिर सहायक यंत्री से 50 हजार रुपए में बात तय हुई और 1 नवंबर (सोमवार) को रुपए देना तय हुआ। तय बात के तहत वह सोमवार शाम करीब 4 बजे जनपद परिसर  पहुंचे और वहां मौजूद सहायक यंत्री को 50 हजार रुपए दे दिए। जैसे ही सहायक यंत्री ने रूपए लिए तो पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने धरदबोचा। इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े, टीआई मंजु सिंह, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष सिंह, राजेश गोस्वामी मौजूद रहे।
डीएसपी राजेश ने बताया कि  शिकायत कर्ता लीलेंद्र सिंह ने सागर आकर सहायक यंत्री द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जिस पर टीम को भेजकर मामले की पुष्टि की। सोमवार को रुपए देने की बात तय होने पर शाम को जैसे ही लीलेंद्र ने सहायक यंत्री को 50 हजार रुपए दिए तो उसे पकड़ लिया। मामले की अन्य कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   1 Nov 2021 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story