कोण्डागांव : गिरदावरी कार्य में प्रगति लाने की गई समीक्षा बैठक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोण्डागांव : गिरदावरी कार्य में प्रगति लाने की गई समीक्षा बैठक

डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। प्रतिदिन की जाये आॅनलाईन एन्ट्री का कार्य-सीईओ जिला पंचायत कोण्डागांव, 02 सितम्बर 2020 आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भवन में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप की अध्यक्षता में गिरदावरी कार्य में प्रगति लाने के लिये समीक्षा बैठक आहुत की गई। इस बैठक में गिरदावरी के कार्य को 20 सितम्बर तक पूर्ण करने के लिये सभी राजस्व अधिकारियों को लगातार प्रयास करने को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कश्यप ने कहा कि गिरदावरी का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके द्वारा प्रत्येक किसान को उसके हक का उचित मेहनताना दिलाया जा सकता है। इससे अवैध रूप से अन्य राज्यों से आ कर बेचे जाने वाले धान पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग ईमानदारी पूर्वक गिरदावरी का कार्य करें। कोण्डागांव में जमीनी स्तर पर सभी अधिकारी पूरी तन्मयता से गिरदावरी का कार्य कर रहें हैं, परन्तु प्रतिदिन आॅनलाईन एन्ट्री नहीं किये जाने से अंतिम समय में एन्ट्री का कार्य अधिक मात्रा में लंबित हो सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि आप प्रतिदिन आॅनलाईन गिरदावरी कार्य की प्रगति की एन्ट्री करें। इस वर्ष शासन के नवाचारी प्रयोग के तहत् गिरदावरी के साथ स्थल पर ही फोटो खिंचकर पुष्टि करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए यह आवश्यक है कि वह नियमित रूप से फोटो की निरीक्षण एवं सत्यापन करें। इस बैठक में एसडीएम पवन प्रेमी ने कहा कि धान रकबे की सहीं जांच के माध्यम से जिले में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों के धान पर रोक लगाना आसान हो जायेगा। इससे धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होने के पूर्व किये जाने वाले लैम्प्स से रकबा सत्यापन एवं घर-घर जाकर किये जाने वाले भौतिक सत्यापन कार्य में आसानी होगी। गिरदावरी कार्य के लिए उन्होने माकड़ी तहसील अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की साथ ही कोण्डागांव तहसील अन्तर्गत आॅनलाईन एंट्री को बढाने के लिए कहा। इस दौरान आये राजस्व अधिकारियों ने गिरदावरी कार्य में आ रही समस्यों के संबंध में अवगत कराया एवं एसडीएम द्वारा प्रत्येक हल्केवार पटवारियों से गिरदावरी की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम पवन प्रेमी, डीडी मण्डावी, डीआर ठाकुर सहित सभी तहसीलों के तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहें।

Created On :   2 Sept 2020 3:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story