कोण्डागांव : 07 से 12 सितम्बर तक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पदों हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोण्डागांव : 07 से 12 सितम्बर तक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पदों हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। 01 सितम्बर 2020 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ हेेतु कोविड-19 के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरूष संवर्ग हेतु क्रमशः 11 एवं 25 पदों पर दिनांक 14 अगस्त एवं 17 अगस्त को प्रकाशित आॅनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट ूूूण्बहीमंसजीण्दपबण्पद के माध्यम से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये थे। जिसके लिए दावा आपत्ति आॅनलाइन 07 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आमंत्रित की गई है। दावा आपत्ति हेतु ग्रामीण संयोजक पुरूष के लिए आवेदक तीवउाहदबव2020/हउंपसण्बवउ एवं महिला आवेदक तीवािहद2020/हउंपसण्बवउ ई-मेल आईडी पर मेल द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें। कार्यलय में प्राप्त किसी भी प्रकार की आॅफलाइन अथवा लिखित आवेदन मान्य नहीं होगे। पात्र-अपात्र की सूची 07 सितम्बर को जिले की वेबसाइट ावदकंहंवदण्हवअण्पद में अपलोड की जायेगी। दावा आपत्ति का निराकरण 15 सितम्बर तक करने के पश्चात 16 सितम्बर को मेरिट सूची का प्रकाशन कर दस्तावेजो का सत्यापन 17 सितम्बर से 21 सितम्बर के मध्य किया जावेगा। अंतिम मेरिट सूची 22 सितम्बर को प्रकाशित किये जाने के पश्चात अंतिम मेरिट सूची के आधार पर 24 सितम्बर को पदस्थापना आदेश जारी कर दिये जायेंगें।

Created On :   2 Sept 2020 3:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story