कोण्डागांव : विज्ञान विकास केन्द्र में आवासीय अध्ययन हेतु आवेदन 21 सितम्बर तक आमंत्रित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोण्डागांव : विज्ञान विकास केन्द्र में आवासीय अध्ययन हेतु आवेदन 21 सितम्बर तक आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, कोण्डागांव। 14 सितम्बर 2020 कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार विभाग द्वारा संचालित विज्ञान विकास केन्द्र (कन्या) दुर्ग तथा (बालक) जगदलपुर में जिला के अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत् कक्षा 12वीं उत्तीर्ण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं (जिन्होंने 12वीं बोर्ड न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण किये हो) विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के साथ आगामी पढ़ाई के पश्चात् अनुसूचित क्षेत्रों में विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए सहमति देते हैं तो उन्हें विज्ञान विकास केन्द्र जगदलपुर (बालक) एवं दुर्ग (कन्या) में संचालित विज्ञान विकास केन्द्र में आवासीय सुविधा प्रदान की जायेगी। आवासीय सुविधा का लाभ लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को स्वयं के रूचि के अनुसार जिला मुख्यालय अथवा आस-पास संचालित शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय में बीएससी, बीकाॅम प्रथम वर्ष एवं एमएससी, एमकाॅम में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई में सहयोग एवं मार्गदर्शन संस्था के प्रशासकीय अधिकारी अथवा संबंधित जिला के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा द्वारा दिया जाएगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित आवेदन फाॅर्म कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवसी विकास शाखा कोण्डागांव से प्राप्त करके बारहवीं अथवा बीएससी उत्तीर्ण की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पालक की सहमति तथा मोबाईल नम्बर के साथ कार्यालय में 21 सितम्बर 2020 तक जमा करा सकते हैं। छात्राओं को विज्ञान विकास केन्द्र दुर्ग छोड़ने का कार्य सहायक आयुक्त कोण्डागांव अथवा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

Created On :   14 Sept 2020 4:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story