दो पक्के और तीन कच्चे मकान पर चली जेसीबी

JCB run on two pucca and three kutcha houses
 दो पक्के और तीन कच्चे मकान पर चली जेसीबी
डेढ़ करोड़ की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त  दो पक्के और तीन कच्चे मकान पर चली जेसीबी

डिजिटल डेस्क रीवा। शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गुरूवार को प्रशासन ने वृहद कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के माध्यम से योजना क्रमांक-6 नगर निगम रीवा   की 8 हजार वर्गफिट भूमि अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त हुई है। इस भूमि पर दो पक्के और तीन कच्चे मकान बने थे। जिन्हें जेसीबी से धराशायी कर दिया गया। अतिक्रमणमुक्त हुई इस भूमि की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। योजना क्रमांक 6 नगर निगम रीवा के प्लाट नंबर 2 /56, 57, 58, 53,  एवं 54 में लल्लू लाल मिश्रा, विष्णु सिंह, अखंड पांड,े गोविंद दुबे एवं रमेश रजक द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसमें दो मकान और शेष कच्चे मकान थे। बताया गया है कि इस भूमि का मुआवजा लेने के बाद भी भूस्वामी द्वारा इन लोगों को शपथ पत्र के आधार पर जमीन दे दी थी। नगर निगम प्रशासन ने इस भूमि को मुक्त कराने के लिए योजना तैयार की और गुरूवार को पूरी तैयारी के साथ मौके पर जाकर इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा दिया। 
पूरा अमला रहा मौजूद
इस कार्रवाई के दौरान राजस्व, नगर निगम और पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद रहा। तहसीलदार यतीश शुक्ला, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता, नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह, सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, अतिक्रमण प्रभारी राजेश चतुर्वेदी, उपयंत्री एसएस मिश्रा, मनोज सिंह के साथ अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Created On :   30 Sept 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story