कार में मिली 1.75 लाख की नशीली कफ सिरप

Intoxicating cough syrup worth 1.75 lakh found in car
कार में मिली 1.75 लाख की नशीली कफ सिरप
रीवा कार में मिली 1.75 लाख की नशीली कफ सिरप

डिजिटल डेस्क,  रीवा। पुलिस की चेकिंग देख नशीली कफ सिरप के तस्कर मौके पर कार छोड़कर भाग निकले। रीवा-प्रयागराज मार्ग पर सोहागी में टोल प्लाजा के समींप पुलिस ने इस कार की तलाश ली तो इसमें रखे चार बोरों में कफ सिरप मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। 
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले
 सोहागी पुलिस ने बीती रात हाइवे पर चेकिंग लगा रखी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रयागराज की ओर से नशीली कफ की सिरप निकलने वाली है। बताते हैं कि पुलिस की सघन जांच देख तस्कर दूर ही कार खड़ी किए और अंधेरे का फायरा उठाते हुए भाग निकले। 
हरियाणा नम्बर की कार
जिस कार में नशीली कफ सिरप की खेप मिली है, उसका नम्बर हरियाणा का है। इस नम्बर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज से भी यह पता करने का प्रयास कर रही है कि इसमें कितने लोग सवार थे।
एक हजार शीशी कफ सिरप
पुलिस ने बताया कि चार बोरों में कफ सिरप की एक हजार शीशियां थी। जब्त एस्कफ कफ सिरप की कीमत १ लाख ७५ हजार रूपये बताई गई है। इसके साथ ही कार भी जब्त हुई है।

Created On :   24 March 2022 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story