- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- महिला बाल विकास विभाग में नौकरी...
महिला बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख रूपये डकारे तो पांच लाख की सुपारी देकर करा दी हत्या

सुपारी देने और लेने वाले पकड़ाए, अब तक आठ हुए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क रीवा । प्रॉपटी डीलर रोहणी पटेल की हत्या का चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की मानें तो रोहणी ने महिला बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख रूपये लिए थे। लेकिन नौकरी मिलना तो दूर रहा, ये रूपये भी हजम हो गए। कई बार रूपये वापस मांगने पर भी जब नहीं मिले तो हत्या कराने के लिए पांच लाख रूपये में सुपारी दे दी। रोहणी की सुपारी देने और लेने वाले आरोपियों सहित आठ की गिरफ्तारी कर ली गई है। सीएमपी प्रतिभा शर्मा ने अमहिया थाना में इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 14 अगस्त की रात ललपा तालाब श्रवण कुमारी स्कूल के पास प्रॉपर्टी डीलर रोहणी प्रसाद पटेल की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस अंधी हत्या के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि मृतक रोहणी पटेल द्वारा लगभग दो साल पहले नेहरू नगर निवासी विनय मिश्रा से उसकी पत्नी व रिश्तेदारों को महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपर वाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख रूपये लिए गए थे। लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली। विनय मिश्रा ने जब रूपये वापस मांगे तो टाल-मटोल करने लगा। जिससे परेशान होकर विनय मिश्रा द्वारा अपने दूर के रिश्तेदार नीलेश गौतम के माध्यम से हत्या की साजिश रची ।
रवि ने सुपारी लेकर कर दी हत्या
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नीलेश की मदद से विनय ने हत्या की सुपारी रीवा शहर के ही रवि पांडेय निवासी बरा हाल मुकाम सुंदर नगर थाना विश्वविद्यालय को पांच लाख रूपये में दी । सुपारी मिलते ही रवि ने हत्या के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की।
गैंग में नाबालिग भी किए शामिल
पांच लाख रूपये हाथ में आते ही रवि ने इस घटना को अंजाम देने के लिए 14 अगस्त का दिन तय किया। इस वारदात के लिए रवि ने अपनी गैंग में नाबालिगों को भी शामिल किया। जिन्हें पांच से दस हजार रूपये दिए गए।
ये आरोपी गिरफ्तार
अमहिया पुलिस ने हत्या के आरोप में विनय मिश्रा पिता दिवाकर (33) निवासी नेहरू नगर, रीवा, रवि पाण्डेय पिता दिनेश पाण्डेय (21) निवासी बरा हाल सुन्दर नगर, अनुकूल उर्फ अंकुल मिश्रा पिता राघवेन्द्र प्रसाद मिश्रा (21) निवासी गोंदहा थाना शाहपुर हाल अरुण नगर रीवा को पकड़ा गया है। जबकि पांच नाबालिग पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
13 आरोपी रहे शामिल
इस वारदात में 13 आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई हैं। जिनमें से आठ गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चार डंडे, एक चाकू सहित तीन टू-व्हीलर वाहन जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस का दावा है कि फरार अन्य आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे।
Created On :   28 Aug 2021 5:45 PM IST