स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सामान्य वर्ग की सीटों पर डाला डाका

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बलिया स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सामान्य वर्ग की सीटों पर डाला डाका

डिजिटल डेस्क, बलिया।एनएचएम के तहत निकली एएनएम के चयन में बलिया के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों  द्वारा बड़ा खेल किया गया है । इस चयन में 23 अनारक्षित सीटो पर 16 ओबीसी व एससी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति से हड़कम्प मच गया है । इसको सामान्य वर्ग की अभ्यर्थिनी डकैती डालना कह रही है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इसमें जबरदस्त चढ़ावा लिया गया है । यह चयन तत्कालीन जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष/जिलाधिकारी अदिति सिंह, तत्कालीन सीएमओ तन्मय कक्कड़ और वर्तमान डीपीएम डॉ आरबी यादव के कार्यकाल में किया गया है । एक अभ्यर्थिनी तो सीएमओ के सामने फूटफूट कर रोते हुए डेढ़ लाख देने की बात भी कह रही थी ।
यही नही इस निगुक्ति मे मेरिट में भी उलटफेर करके अपने चहेते कैंडिडेट्स की नियुक्ति की गई है । परिणाम के सार्वजनिक होते ही हड़कम्प मच गया है । बता दे कि इस भर्ती में कुल 56 एएनएम की नियुक्ति होनी थी । जिसमे 23 सीट अनारक्षित है । लेकिन इसमें हुए गोरखधंधे के चलते मात्र 6 अनारक्षित श्रेणी की युवतियों का सेलेक्शन हो पाया है । जबकि इसमें 9 ओबीसी और 7 एससी कोटे की युवतियों का सेलेक्शन किया गया है । लोगो का कहना है कि डीपीएम, तत्कालीन सीएमओ ने इस भर्ती में जरूर हेराफेरी की है ,नही तो ऐसा नही है कि अनारक्षित सीट के सापेक्ष सामान्य वर्ग की कैंडिडेट्स हो ही नही । अब देखना है कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जी क्या कदम उठाते है । क्योंकि यह पूरी नियुक्ति ही संदेह के घेरे में आ गयी है । हद तो तब है जब प्रतीक्षा सूची में भी सामान्य श्रेणी में अन्य वर्ग की अभ्यर्थियों का नाम है । आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में भी धांधली हुई है । आवेदन क्रमांक 152970 रेखा सिंह की मेरिट 69.2 प्रतिशत है लेकिन इनका आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में नही हुआ है जबकि इसी वर्ग में इनसे कम मेरिट वाली महिलाओं का सेलेक्शन कर दिया गया है ।


 

Created On :   24 May 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story