- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोट
- /
- गुरुनानक जयंती उत्साह से मनाई,...
गुरुनानक जयंती उत्साह से मनाई, सिंधी समाज में खुशी का माहौल
डिजिटल डेस्क, अकोट. शहर में धमगुरू नानकदेवजी की जयंती सिंधी समाज बांधवों की ओर से उत्साह के साथ व विभिन्न कार्यक्रम, उपक्रमों का आयोजन कर मनाई गई। अकोट के सिंधी समाज बांधव और व्यवसायियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रयास किए। अकोट शहर में सिंधी समाज के धर्मगुरू नानकदेवजी महाराज की जयंती प्रतिवर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक उपक्रम, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अकोट स्थित सिंधी कालोनी में जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तड़के प्रभात फेरी निकाली गई। सिंधी कालोनी स्थित शक्तिधाम मंदिर से यह प्रभात फेरी आरम्भ हुई। इस फेरी पर विविध जगह पर पुष्प वर्षाव किया गया और स्वागत कर सम्मान किया गया। इस प्रभात फेरी का समापन मंदिर में किया गया। इस अवसर पर पूजा अर्चना, आरती समेत धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। वहीं शाम के समय भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था। इस भजन संध्या में नानकदेवजी के भजनों की प्रस्तुति होती है। इस कार्यक्रम में समाज बांधव बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया था। इसमें सभी समाज के श्रध्दालु शामिल होकर लाभ लेते हैं। गुरूनानक जयंती के उपलक्ष में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाए, इसके लिए सिंधी समाज अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हैं। पुरा परिवार इस उत्सव में शामिल होता है।
Created On :   9 Nov 2022 5:52 PM IST