- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- आतिशबाजी की फुटकर दुकानों में...
आतिशबाजी की फुटकर दुकानों में सुरक्षा के सभी उपाय हों

डिजिटल डेस्क, विदिशा। आतिशबाजी मार्केट एवं अन्य आतिशबाजी की दुकानों पर किसी भी प्रकार का धूम्रपान नहीं किया जाए। इस संबंध में सभी दुकानदार नोटिस अपनी दुकान पर चस्पा करेंगे। कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग ना तो स्वयं करेगा अथवा ना ही किसी व्यक्ति को पार्किंग करने देगा। लगेज, आटो, दुकानों से पर्याप्त दूरी पर खड़े किए जाएंगे एवं वाहन पार्किग के लिए गार्ड की व्यवस्था की जाए। सभी आतिशबाजी विक्रेताओं की दुकानों पर बिजली की वायरिंग खुली न हो एवं प्रत्येक मास्टर स्विच से फ्यूज़ या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए जिससे की शार्ट सर्किट होने पर विद्युत प्रवाह स्वतः ही बन्द हो जाए इस बाबत भी पर्याप्त ध्यान दिया जाए। समस्त आतिशबाजी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि आतिशबाजी दुकानों की सुरक्षा हेतु दुकान मे आवश्यक रूप से FIRE FIGHTING CENSOR
Created On :   11 Nov 2020 3:41 PM IST