- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Telhara
- /
- रायखेड़ कोठा इलाके में बाघ ने किया...
रायखेड़ कोठा इलाके में बाघ ने किया बैल की शिकार
डिजिटल डेस्क, तेल्हारा। शुक्रवार 22 अक्टूबर को तेल्हारा तहसील के रायखेड-हिंगणी रोड पर रायखेड खेत इलाके में बाघ ने एक बैल का शिकार किया। बाघ के पंजे के निशान व मृत बैल की स्थति देखने के बाद परिसर के किसानों में खौफ का माहौल है। जानकारी मिलते ही वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और निरीक्षण किया। किसान विनोद मोडोकार के खेत में कुछ स्थानों पर बाघ के पंजों के निशान पाए गए। बोर्डी के वन रक्षक सी. एम. तायडे, अकोट के वनपाल आर. टी. जगताप, रायखेड के पटवारी एल. के. चौरे, डी. पी. मेंढे, डी. जे. इंगले, पी. डी. इंगले की टीम ने खेत परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से सावधानी बरतने की अपील भी की। किसानों अनुसार बाघ या तेंदुए ने बैल की शिकार की है, जिसे गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ध्यान दे, ऐसी मांग भी किसानों ने की।
Created On :   24 Oct 2021 2:05 PM IST