- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- नदी किनारे किसान की मिली लाश, हत्या...
नदी किनारे किसान की मिली लाश, हत्या का आरोप, तीन घंटे तक चक्काजाम
डिजिटल डेस्क रीवा। घर से खेत जाने के लिए निकले किसान की लाश मिलने पर परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और आर्थिक मदद की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इस चक्काजाम से तीन घंटे तक आवागामन बाधित रहा। जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकहरी निवासी मुन्ना आदिवासी गुरूवार की सुबह लगभग नौ बजे घर से खेत के लिए निकले थे। लेकिन वहां से जब घर नहीं लौटे तो तलाश शुरु हुई। बताते हैं मुन्ना ने अधिया में खेत ले रखा था। नदी के किनारे स्थित खेत में मुन्ना के न मिलने पर तलाश शुरू हुई। सुबह नदी के किनारे मुन्ना मृत मिला। बताते हैं कि नाक से खून निकल रहा था। जिसे देखते हुए परिजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की। घटना की जानकारी मिलते ही बसपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर देखते ही देखते चक्काजाम कर दिया।
एफएसएल टीम पहुंची
नदी किनारे किसान की लाश मिलने और हत्या का आरोप लगाए जाने पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। लाश को देखने के बाद स्पष्ट रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि मौत कैसे हुई है।
डीएसपी की समझाइश पर मानें
मनकहरी में चक्काजाम होने से सगरा थाना के साथ ही आसपास के थानों का बल भी पहुुंच गया। डीएसपी व्हीपी सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई होगी। इस तरह तीन घंटे बाद चक्काजाम खुला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अंतिम संस्कार के लिए मदद
मौके पर नायब तहसीलदार रत्नराशि पांडेय भी पहुंची। अंतिम संस्कार के लिए परिजन को पांच हजार की तत्काल आर्थिक मदद कराई गई। इसके अलावा अन्य सहायता के लिए भी आवश्यक प्रक्रिया करने को कहा गया है।
मौत की ये भी संभावनाएं
- हार्ट अटैक से मौत हुई हो।
- करंट की चपेट में आया हो।
- सर्पदंश से जान गई हो।
वृद्ध की लाश मिलने पर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया गया। आश्वस्त किया गया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार निष्पक्ष कार्रवाई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्हीपी सिंह, डीएसपी
Created On :   3 Sept 2021 2:55 PM IST