9 माह में कर्मचारियों ने गोदाम से पार कर दिए 35 लाख के इलेक्ट्रानिक आइटम, पांच गिरफ्तार

रीवा 9 माह में कर्मचारियों ने गोदाम से पार कर दिए 35 लाख के इलेक्ट्रानिक आइटम, पांच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क , रीवा। इलेक्ट्रानिक आइटमों के एक बड़े व्यापारी के गोदाम से नौ माह के भीतर  ३५ लाख के एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य सामान पार करने वाले  पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। यह करतूत किसी और ने नहीं, बल्कि व्यापारी के वफादार कर्मचारियों ने ही की है। पुलिस ने दो कर्मचारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से लगभग ११ लाख का सामान बरामद करने में सफलता पाई है। 
दो कर्मचारियों ने किया यह काम
एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने इस चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि शिल्पी प्लाजा के सामने इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकान चलाने वाले छोटेलाल तिवारी का गोदाम अमहिया में है। दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारी सौरभ मिश्रा और राहुल विश्वकर्मा का गोदाम आना-जाना था। वहां से ये लोग ही सामान दुकान लाते थे। दुकानदार को काफी समय बाद पता चला कि उनके गोदाम से बड़ी संख्या में फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि गायब है। जिस पर उन्होंने अमहिया थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और इस चोरी का खुलासा हो गया। 
ये हुए गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि चोरी की इस वारदात में दुकान के कर्मचारी सौरभ मिश्रा एवं राहुल विश्वकर्मा के साथ ही राशिद खान उर्फ पिन्टू, नईमुज्जमा उर्फ बाबू एवं गुलाम गौस अंसारी को पकड़ा गया है। कर्मचारियों के साथ पकड़े गए तीन लोग इस कार्य में सहयोग करते थे। 
इस तरह फंसाते थे ग्राहक
गोदाम से सामान निकालने के बाद इसे लोगों को बेंच दिया जाता था। बताते हैं कि ये लोग कम्पनी का ऑफर कहकर काम दाम में दे देते थे। रसीद मांगने पर कहा जाता था कि कुछ दिन बाद रसीद पहुंचा देंगे। 
इस अवधि में किया पार
दुकान के कर्मचारियों ने यह करतूत जनवरी २०२१ से लेकर १० अक्टूबर  २०२१ तक की है। दुकानदार को इसकी जानकारी जनवरी २०२२ में हुई। उन्होंने फरवरी २०२२ में एफआईआर दर्ज कराई थी। 
११० आइटम हुए थे चोरी, ४९ बरामद
एएसपी ने बताया कि तीन टीमों की मेहनत से यह सफलता मिली है। सीएसपी मनोज वर्मा, थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित पूरे स्टाफ ने अच्छा काम किया है। गोदाम से ११० आइटम चोरी हुए थे, जिसमें से ४९ बरामद कर लिए गए है। 

ये हुआ बरामद
- एसी 24 नग
- फ्रिज 08 नग 
- वाशिंग मशीन 06 नग
- एलईडी टीव्ही 06 नग,
- कूलर 04 नग, 
- वाटर प्यूरिफायर 01 नग

Created On :   24 March 2022 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story